ETV Bharat / state

जल जीवन हरियाली की प्रगति को लेकर CM नीतीश ने की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश - Nitish Kumar meeting regarding Jal Jeevan Hariyali campaign

जल जीवन हरियाली की समीक्षा बैठक के बाद सीएम ने आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक की. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने 2019 में बाढ़ के आलोक में किए गए कार्य को सीएम को बताया.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 10:58 PM IST

पटना: जल जीवन हरियाली अभियान सीएम नीतीश कुमार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. इसको लेकर उन्होंने कई विभाग के मंत्री और प्रदेश के आलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए.

राजधानी के एक अणे मार्ग स्थित आवास पर सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर बैठक हुई. इस अभियान के तहत हुए विकास कार्य को लेकर सीएम ने अधिकारियों के साथ चर्चा की. इस दौरान ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. सभी ने विकास कार्य के संबंध में सीएम को जानकारी दी.

पटना
अधिकारियों के साथ सीएम

'50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य'
सीएम नीतीश कुमार ने बैठक में अधिकारियों को कई निर्देश दिए. फसल अवशेष प्रबंधन के लिए गंभीरता पूर्वक कार्य करने के साथ किसानों को जागरूक करने के भी निर्देश दिए. साथ ही हरियाली मिशन के तहत लगाए पेड़ों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने की भी बात कही. सीएम ने कहा कि 50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन इससे ज्यादा पौधे लगाने की जरूरत है.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: पटना में 25 हजार की क्षमता का बनेगा परीक्षा भवन, CM नीतीश कुमार ने दी हरी झंडी

आपदा प्रबंधन को लेकर की बैठक
जल जीवन हरियाली की समीक्षा बैठक के बाद सीएम ने आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक की. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने 2019 में बाढ़ के आलोक में किए गए कार्य को सीएम को बताया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा से प्रभावित लोगों को मदद के लिए हम लोगों को हमेशा तत्पर रहना चाहिए. इनपुट सब्सिडी की राशि लोगों को जल्द से जल्द वितरित करने का भी सीएम ने निर्देश दिया.

पटना: जल जीवन हरियाली अभियान सीएम नीतीश कुमार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. इसको लेकर उन्होंने कई विभाग के मंत्री और प्रदेश के आलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए.

राजधानी के एक अणे मार्ग स्थित आवास पर सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर बैठक हुई. इस अभियान के तहत हुए विकास कार्य को लेकर सीएम ने अधिकारियों के साथ चर्चा की. इस दौरान ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. सभी ने विकास कार्य के संबंध में सीएम को जानकारी दी.

पटना
अधिकारियों के साथ सीएम

'50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य'
सीएम नीतीश कुमार ने बैठक में अधिकारियों को कई निर्देश दिए. फसल अवशेष प्रबंधन के लिए गंभीरता पूर्वक कार्य करने के साथ किसानों को जागरूक करने के भी निर्देश दिए. साथ ही हरियाली मिशन के तहत लगाए पेड़ों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने की भी बात कही. सीएम ने कहा कि 50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन इससे ज्यादा पौधे लगाने की जरूरत है.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: पटना में 25 हजार की क्षमता का बनेगा परीक्षा भवन, CM नीतीश कुमार ने दी हरी झंडी

आपदा प्रबंधन को लेकर की बैठक
जल जीवन हरियाली की समीक्षा बैठक के बाद सीएम ने आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक की. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने 2019 में बाढ़ के आलोक में किए गए कार्य को सीएम को बताया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा से प्रभावित लोगों को मदद के लिए हम लोगों को हमेशा तत्पर रहना चाहिए. इनपुट सब्सिडी की राशि लोगों को जल्द से जल्द वितरित करने का भी सीएम ने निर्देश दिया.

Intro:पटना-- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एक अन्ने मार्ग स्थित संकल्प में जल जीवन हरियाली अभियान की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक हुई । ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने जल जीवन हरियाली अभियान के विभिन्न कार्यों में हुई प्रगति से संबंधित जानकारी मुख्यमंत्री को दी। ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने चिन्हित किए गए सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं आहर, पाइन, पोखर, सार्वजनिक कुओं को अतिक्रमण मुक्त कराने और उसके जीर्णोद्धार से संबंधित अब तक हुई प्रगति के बारे में भी मुख्यमंत्री को बताया। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए।


Body:कृषि विभाग के सचिव एन सरवण कुमार ने फसल अवशेष प्रबंधन के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। मौसम के अनुकूल कृषि कार्यक्रम के तहत 8 जिलों में किए गए कार्यों के बारे में भी मुख्यमंत्री को बताया । फसल अवशेष प्रबंधन का उपयोग मशरूम उत्पादन और कंपोस्ट के रूप में किए जाने की संभावना पर जो काम हो रहे हैं उसके बारे में भी मुख्यमंत्री को बताया।
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के प्रधान सचिव एन विजयालक्ष्मी ने मछली उत्पादन में वृद्धि के लिए किए जा रहे कार्य और पुआल का सदुपयोग चारे के रूप में हो इसके लिए गायों की संख्या में वृद्धि करने की जानकारी भी मुख्यमंत्री को दी। मखाना उत्पादन पर कृषि विभाग का जोर है और इस पर भी चर्चा हुई। मछली उत्पादन के साथ-साथ अन्य चीजों के उत्पादन के 8 मॉडल के बारे में चर्चा हुई जिसमें सरकार प्रोत्साहन सब्सिडी दे रही है।
मुख्यमंत्री ने फसल अवशेष प्रबंधन के लिए गंभीरता पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया । किसानों को जागरूक करने की भी आवश्यकता बताई। हरियाली मिशन के तहत बड़ी संख्या में पॉपुलर पेड़ लगाए गए थे उन वृक्षों के बेहतर बाजार उपलब्ध कराने पर भी अधिकारियों को कार्य करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 8. 50 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य है लेकिन उससे भी ज्यादा हम लोगों को पौधा लगाना चाहिए। समीक्षा बैठक में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, जल संसाधन विभाग, ऊर्जा विभाग के सचिवों ने भी मुख्यमंत्री को प्रगति रिपोर्ट दी। बैठक में मुख्य सचिव दीपक कुमार सहित सभी आला अधिकारी मौजूद थे


Conclusion: सीएम ने आपदा प्रबंधन विभाग की भी समीक्षा की--
जल जीवन हरियाली की समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक की। एक अन्ने मार्ग में हुई समीक्षा बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बाढ़ 20 19 के आलोक में किए गए कार्य के बारे में मुख्यमंत्री को बताया। इसमें कृषि विभाग, जल संसाधन विभाग, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग सहित अन्य विभागों के विवरण भी शामिल थे। केंद्रीय सहायता के लिए भेजे गए ज्ञापन में राशि के संबंध में भी बताया गया। बैठक में कृषि इनपुट सब्सिडी के लिए अब तक जारी की गई राशि के बारे में भी मुख्यमंत्री को जानकारी दी । बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा से प्रभावित लोगों को मदद के लिए हम लोगों को हमेशा तत्पर रहना चाहिए । इनपुट सब्सिडी की राशि लोगों को जल्द से जल्द वितरित करने का भी मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया । बैठक में आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय के साथ सभी आला अधिकारी मौजूद थे।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.