पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पटना के कारगिल चौक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने उन तमाम वीर सपूतों को याद किया, जिन्होंने देश के लिये अपनी जान न्यौछावर कर दिया. इस मौके पर कई लोग मौजूद थे.
सीएम के पहुंचने से पहले सुरक्षा में मुस्तैद जवानों ने कारगिल चौक, गांधी मैदान और अन्य समारोह स्थल का सुरक्षा जायजा लिया. एसएसपी और सिटी एसपी आज खुद सड़कों पर सुरक्षा का जायजा लेते देखे गए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारगिल चौक पहुंचने से पहले एसएसपी गरिमा मलिक ने कारगिल चौक के सुरक्षा का भी जायजा लिया.
सीएम ने किया झंडोत्तोलन
बता दें कि इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने राजधानी पटना के एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में झंडोत्तोलन किया और तिरंगे को सलामी दी. इस मौके पर काफी संख्या में स्कूली छात्राएं मौजूद रहीं. गांधी मैदान में भी सीएम ने झंडोत्तोलन किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी.