ETV Bharat / state

Chirag Paswan attack Nitish Kumar : 'महा कंफ्यूज मुख्यमंत्री हैं नीतीश', चिराग पासवान का सीएम पर तंज - Nitish Kumar confused cm

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब से बीजेपी के साथ अपनी दोस्ती की बात दोहराई है, तभी से वो लगातार विपक्ष के निशाने पर हैं. बिहार बीजेपी के तमाम नेता उन पर निशाना साध रहे हैं, अब एलजेपीआर के सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan On CM Nitish Kumar) ने भी सीएम को कंफ्यूज मुख्यमंत्री बता दिया है. Nitish Kumar confused cm पढ़ें पूरी खबर

सांसद चिराग पासवान
सांसद चिराग पासवान
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 21, 2023, 8:50 AM IST

Updated : Oct 21, 2023, 12:34 PM IST

चिराग पासवान, सांसद

पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के सांसद चिराग पासवान ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार देश के सबसे कंफ्यूज मुख्यमंत्री हैं. किस मंच से उन्हें क्या बोलना है या क्या वह बोल रहे हैं, उन्हें यह भी नहीं पता रहता. ये प्रतिक्रिया चिराग पासवान ने सीएम के उस बयान पर दिया है, जिसमें उन्होंने बीजेपी से मरते दम तक दोस्ती की बात कही थी.

ये भी पढ़ेंः Nitish Kumar: 'जब तक जिंदा हैं.. आपसे दोस्ती रहेगी'.. नीतीश कुमार ने की पीएम मोदी की तारीफ, कांग्रेस को कोसा

"नीतीश कुमार इतने कंफ्यूज मुख्यमंत्री हैं कि उन्हें पता भी नहीं चलता कि वह कहां है और क्या बोल रहे हैं. बिहार की जनता जानती है कि किस तरह से नीतीश कुमार ने दो-दो बार बिहार के जनादेश का अपमान किया है जब वोट होता है तो किसी के साथ जाकर चुनाव लड़ लेते हैं और जब कुर्सी के सुख के लिए उन्हें किसी और का साथ लेना रहता है तो वह जनादेश का अपमान करके किसी और के साथ चले जाते हैं"- चिराग पासवान, सांसद

चिराग पासवान ने नीतीश को कन्फ्यूज बताया : सांसद ने कहा कि जनता सब कुछ देख रही है, सब कुछ जान रही है. जिस तरह की वह राजनीति करते हैं वह भी जनता समझ रही है. उन्होंने कहा कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग मॉडल की बात करते हैं अब उन्हें यह मॉडल याद आ रहा है. जनता ने उन्हें कहां ले जाकर छोड़ा है. यह भी उन्हें पता होना चाहिए. पूरी तरह से नीतीश कुमार जनता के बीच में अपना विश्वास खो चुके हैं और यह पिछले चुनाव में ही साबित हो गया था फिर भी किसी ना किसी तरह कुर्सी पर बैठे हुए हैं और कुर्सी पर बैठकर क्या कुछ कर रहे हैं, यह भी बिहार की जनता देख रही है.


'उनसे सीखने की जरूरत हमें नहीं है': जब उनसे सवाल किया गया कि उनके नेता कहते हैं कि नीतीश कुमार से सीखना चाहिए तो उन्होंने कहा कि उनसे क्या सीखना चाहिए जनादेश का अपमान उनसे सीखना चाहिए. कंफ्यूजन में रहें यह उनसे सीखना चाहिए या बिहार के भोली भाली जनता को किस तरह से छला जाए, यह सीखना चाहिए. वह सब सीखने की जरूरत हमें नहीं है. जनता जानती है कि किस तरह से नीतीश कुमार कुर्सी पर बने हुए हैं. पिछले चुनाव में जो हाल उनका हुआ था अगले चुनाव में उससे भी बुरा हाल होने वाला है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 का चुनाव हो या 2025 का नीतीश कुमार एक सीट पर भी चुनाव नहीं जीत पाएंगे.

चिराग पासवान, सांसद

पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के सांसद चिराग पासवान ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार देश के सबसे कंफ्यूज मुख्यमंत्री हैं. किस मंच से उन्हें क्या बोलना है या क्या वह बोल रहे हैं, उन्हें यह भी नहीं पता रहता. ये प्रतिक्रिया चिराग पासवान ने सीएम के उस बयान पर दिया है, जिसमें उन्होंने बीजेपी से मरते दम तक दोस्ती की बात कही थी.

ये भी पढ़ेंः Nitish Kumar: 'जब तक जिंदा हैं.. आपसे दोस्ती रहेगी'.. नीतीश कुमार ने की पीएम मोदी की तारीफ, कांग्रेस को कोसा

"नीतीश कुमार इतने कंफ्यूज मुख्यमंत्री हैं कि उन्हें पता भी नहीं चलता कि वह कहां है और क्या बोल रहे हैं. बिहार की जनता जानती है कि किस तरह से नीतीश कुमार ने दो-दो बार बिहार के जनादेश का अपमान किया है जब वोट होता है तो किसी के साथ जाकर चुनाव लड़ लेते हैं और जब कुर्सी के सुख के लिए उन्हें किसी और का साथ लेना रहता है तो वह जनादेश का अपमान करके किसी और के साथ चले जाते हैं"- चिराग पासवान, सांसद

चिराग पासवान ने नीतीश को कन्फ्यूज बताया : सांसद ने कहा कि जनता सब कुछ देख रही है, सब कुछ जान रही है. जिस तरह की वह राजनीति करते हैं वह भी जनता समझ रही है. उन्होंने कहा कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग मॉडल की बात करते हैं अब उन्हें यह मॉडल याद आ रहा है. जनता ने उन्हें कहां ले जाकर छोड़ा है. यह भी उन्हें पता होना चाहिए. पूरी तरह से नीतीश कुमार जनता के बीच में अपना विश्वास खो चुके हैं और यह पिछले चुनाव में ही साबित हो गया था फिर भी किसी ना किसी तरह कुर्सी पर बैठे हुए हैं और कुर्सी पर बैठकर क्या कुछ कर रहे हैं, यह भी बिहार की जनता देख रही है.


'उनसे सीखने की जरूरत हमें नहीं है': जब उनसे सवाल किया गया कि उनके नेता कहते हैं कि नीतीश कुमार से सीखना चाहिए तो उन्होंने कहा कि उनसे क्या सीखना चाहिए जनादेश का अपमान उनसे सीखना चाहिए. कंफ्यूजन में रहें यह उनसे सीखना चाहिए या बिहार के भोली भाली जनता को किस तरह से छला जाए, यह सीखना चाहिए. वह सब सीखने की जरूरत हमें नहीं है. जनता जानती है कि किस तरह से नीतीश कुमार कुर्सी पर बने हुए हैं. पिछले चुनाव में जो हाल उनका हुआ था अगले चुनाव में उससे भी बुरा हाल होने वाला है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 का चुनाव हो या 2025 का नीतीश कुमार एक सीट पर भी चुनाव नहीं जीत पाएंगे.

Last Updated : Oct 21, 2023, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.