ETV Bharat / state

Motihari Hooch Tragedy: 'आपकी नीयत में खोट है.. इसलिए शराबबंदी कभी सफल नहीं होगी', नीतीश पर भड़के नेता प्रतिपक्ष - बिहार में शराबबंदी कानून

मोतिहारी में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की संदिग्ध मौत के बाद सरकार पर हमले तेज हो गए. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने इसे सरकार की नाकामी बताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार के पाप का कारनामा एक बार फिर उजागर हुआ है. सीएम को जवाब देना होगा कि शराब कहां से आती है?

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 12:07 PM IST

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा

पटना: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद आए दिन जहरीली शराब से मौत की घटना ने सरकार के दावों की पोल खोल दी है. मोतिहारी में 8 लोगों की संदिग्ध मौत को लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि छपरा में सैकड़ों लोगीं की मौत के बाद अब मोतिहारी में कई लोगों की जान चली गई है लेकिन सरकार इस मामले को छिपाने में लगी है. उन्होंने कहा कि सीएम विधानसभा में बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. अब बताएं कि इस मौत का जिम्मेदार कौन है.

ये भी पढ़ें: Bihar News: मोतिहारी में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की संदिग्ध मौत, मरने वालों में पिता-पुत्र भी शामिल

पीड़ित परिवार को मुआवजा दे सरकार: विजय सिन्हा ने कहा कि छपरा जहरीली शराब कांड में मरने वालों के विधवा और अनाथ बच्चों को मुआवजा देने से मुख्यमंत्री ने साफ मना कर दिया था. ऐसे में अब सरकार को इसका जवाब देना होगा कि आखिर जहरीली शराब राज्य के अंदर कैसे पहुंचती है. जो प्रशासन के लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं होती.

शराबकांड की न्यायिक जांच होनी चाहिए: नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सीएम की नीयत में खोट है. वो चाहते ही नहीं है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो. उन्होंने कहा कि सत्ता के ऊंचे पदों पर बैठे अधिकारी भी इस तरह के धंधे में शामिल हैं, लिहाजा मुख्यमंत्री को इसकी न्यायिक जांच कराना चाहिए. विजय सिन्हा ने कहा कि मुझे लगता है कि नीतीश कुमार पर अब उम्र का भी असर होने लगा है. इसलिए उनसे राज्य नहीं संभल रहा है.

"छपरा में सैकड़ों लोगों की मौत के बाद मोतिहारी में कई लोगों की मौत की खबर आ रही है. नीतीश कुमार जी आप बोलते है कि जो भाजपा का साथ देगा, उसकी बर्बादी होगी. तो क्या आप और आपकी सरकार जो शराब माफिया और घोटालेबाजों के साथ मिलकर अत्याचार कर रहे हैं, क्या आपका विकास होगा. आपकी नीयत बिहार की बर्बादी की कहानी लिख रही है, आपसे हाथ जोड़कर आग्रह करता हूं कि बिहार को बख्स दीजिए"- विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा

पटना: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद आए दिन जहरीली शराब से मौत की घटना ने सरकार के दावों की पोल खोल दी है. मोतिहारी में 8 लोगों की संदिग्ध मौत को लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि छपरा में सैकड़ों लोगीं की मौत के बाद अब मोतिहारी में कई लोगों की जान चली गई है लेकिन सरकार इस मामले को छिपाने में लगी है. उन्होंने कहा कि सीएम विधानसभा में बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. अब बताएं कि इस मौत का जिम्मेदार कौन है.

ये भी पढ़ें: Bihar News: मोतिहारी में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की संदिग्ध मौत, मरने वालों में पिता-पुत्र भी शामिल

पीड़ित परिवार को मुआवजा दे सरकार: विजय सिन्हा ने कहा कि छपरा जहरीली शराब कांड में मरने वालों के विधवा और अनाथ बच्चों को मुआवजा देने से मुख्यमंत्री ने साफ मना कर दिया था. ऐसे में अब सरकार को इसका जवाब देना होगा कि आखिर जहरीली शराब राज्य के अंदर कैसे पहुंचती है. जो प्रशासन के लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं होती.

शराबकांड की न्यायिक जांच होनी चाहिए: नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सीएम की नीयत में खोट है. वो चाहते ही नहीं है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो. उन्होंने कहा कि सत्ता के ऊंचे पदों पर बैठे अधिकारी भी इस तरह के धंधे में शामिल हैं, लिहाजा मुख्यमंत्री को इसकी न्यायिक जांच कराना चाहिए. विजय सिन्हा ने कहा कि मुझे लगता है कि नीतीश कुमार पर अब उम्र का भी असर होने लगा है. इसलिए उनसे राज्य नहीं संभल रहा है.

"छपरा में सैकड़ों लोगों की मौत के बाद मोतिहारी में कई लोगों की मौत की खबर आ रही है. नीतीश कुमार जी आप बोलते है कि जो भाजपा का साथ देगा, उसकी बर्बादी होगी. तो क्या आप और आपकी सरकार जो शराब माफिया और घोटालेबाजों के साथ मिलकर अत्याचार कर रहे हैं, क्या आपका विकास होगा. आपकी नीयत बिहार की बर्बादी की कहानी लिख रही है, आपसे हाथ जोड़कर आग्रह करता हूं कि बिहार को बख्स दीजिए"- विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.