ETV Bharat / state

CM नीतीश कुमार ने अधिकारियों को दिए निर्देश- जनप्रतिनिधियों के मानदेय भुगतान में न हो विलंब

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी नये स्वीकृत पंचायत सरकारी भवनों का कार्य शीघ्र शुरू कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग अलग-अलग बिन्दुओं पर स्थिति का अध्ययन कर नियमावली के प्रारूप को और व्यावहारिक तरीके से तैयार करे.

पंचायती राज विभाग के समीक्षा बैठक में नीतीश कुमार
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 7:38 AM IST

Updated : Sep 12, 2019, 7:46 AM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को चुने गए जनप्रतिनिधियों के मानदेय भुगतान में विलंब नहीं करने का निर्देश दिया. उन्होंने पंचायतों के वित्तीय संसाधनों में वृद्धि के दृष्टिकोण से तैयार कराधान नियमावली के विवरण बैठक में भाग लिया. इस मौके पर उन्होंने पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चुने हुए जनप्रतिनिधियों के मानदेय भुगतान में विलंब नहीं होनी चाहिए. उन्होंने मानदेय का नियमित भुगतान करने का भी निर्देश दिया.

पटना
बैठक में शामिल नीतीश कुमार और सुशील मोदी

प्रधान सचिव ने मुख्यमंत्री को दी जानकारी
पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने मुख्यमंत्री को बताया कि हर जिले में जिला पंचायत संसाधन केंद्र की स्थापना की जाएगी. इसके लिए जिला परिषद भवन बनाया जाएगा. इन संस्थानों में नियमित रूप से चुने गए जनप्रतिनिधियों का प्रशिक्षण होगा. पंचायतों में प्रतियोगिता विकसित करने के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले पंचायतों को सम्मानित करने की भी व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना पंचायती राज संस्थाओं की ओर से चलाया जा रहा है.

पटना
पंचायती राज विभाग के समीक्षा बैठक में नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री ने दिए कई निर्देश
मुख्यमंत्री को विवरण देते हुए बताया गया कि 1435 नये पंचायत भवनों को निर्माण की मंजूरी मिली है, जिसका निर्माण ग्राम पंचायतों द्वारा होगा. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन सभी नये स्वीकृत पंचायत सरकारी भवनों का कार्य शीघ्र शुरू कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग अलग-अलग बिन्दुओं पर स्थिति का अध्ययन कर नियमावली के प्रारूप को और व्यावहारिक तरीके से तैयार करे. पंचायतों को प्रभावी संस्था के रूप में कार्य कराने के लिए मानव बल की समुचित उपलब्धता कराई जाए.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को चुने गए जनप्रतिनिधियों के मानदेय भुगतान में विलंब नहीं करने का निर्देश दिया. उन्होंने पंचायतों के वित्तीय संसाधनों में वृद्धि के दृष्टिकोण से तैयार कराधान नियमावली के विवरण बैठक में भाग लिया. इस मौके पर उन्होंने पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चुने हुए जनप्रतिनिधियों के मानदेय भुगतान में विलंब नहीं होनी चाहिए. उन्होंने मानदेय का नियमित भुगतान करने का भी निर्देश दिया.

पटना
बैठक में शामिल नीतीश कुमार और सुशील मोदी

प्रधान सचिव ने मुख्यमंत्री को दी जानकारी
पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने मुख्यमंत्री को बताया कि हर जिले में जिला पंचायत संसाधन केंद्र की स्थापना की जाएगी. इसके लिए जिला परिषद भवन बनाया जाएगा. इन संस्थानों में नियमित रूप से चुने गए जनप्रतिनिधियों का प्रशिक्षण होगा. पंचायतों में प्रतियोगिता विकसित करने के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले पंचायतों को सम्मानित करने की भी व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना पंचायती राज संस्थाओं की ओर से चलाया जा रहा है.

पटना
पंचायती राज विभाग के समीक्षा बैठक में नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री ने दिए कई निर्देश
मुख्यमंत्री को विवरण देते हुए बताया गया कि 1435 नये पंचायत भवनों को निर्माण की मंजूरी मिली है, जिसका निर्माण ग्राम पंचायतों द्वारा होगा. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन सभी नये स्वीकृत पंचायत सरकारी भवनों का कार्य शीघ्र शुरू कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग अलग-अलग बिन्दुओं पर स्थिति का अध्ययन कर नियमावली के प्रारूप को और व्यावहारिक तरीके से तैयार करे. पंचायतों को प्रभावी संस्था के रूप में कार्य कराने के लिए मानव बल की समुचित उपलब्धता कराई जाए.

Intro:पटना__मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पंचायतों के वित्तीय संसाधन में वृद्धि के दृष्टिकोण से तैयार टैक्सेशन नियमावली का समीक्षा किया। पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा की ओर से इसके लिए मुख्यमंत्री के सामने प्रजेंटेशन दिया गया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया की पंचायती राज विभाग विभिन्न बिंदुओं पर सर जमीन की स्थिति का अध्ययन कर नियमावली के प्रारूप को और व्यावहारिक तरीके से तैयार करे।Body:मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायतें प्रभावी संस्था के रूप में कार्य करें और इसके लिए मानव बल की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए पंचायत सचिवों की नियुक्ति का की प्रक्रिया को तेजी से संपन्न कराया जाए । मुख्यमंत्री ने कहा कि कि त्रिस्तरीय पंचायतों को बड़ी राशि दी जा रही है ऐसी स्थिति में अभियंताओं की समुचित व्यवस्था भी होना चाहिए विशेषकर जिला स्तर पर मजबूत व्यवस्था करने के लिए प्रस्ताव गठित करने का निर्देश भी दिया।
प्रधान सचिव की ओर से प्रेजेंटेशन में मुख्यमंत्री को बताया गया कि हर जिले में जिला पंचायत संसाधन केंद्र की स्थापना की जाएगी। इसके लिए जिला परिषद भवन बनाएगी और इन संस्थानों ने नियमित रूप से चुने गए जनप्रतिनिधियों का प्रशिक्षण होगा । पंचायतों में स्वस्थ प्रतियोगिता विकसित करने के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले पंचायतों को सम्मानित करने की भी व्यवस्था की जाएगी । मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना पंचायती राज संस्थाओं की ओर से किया जा रहा है और 50000 वार्डों में कार्यारंभ किया गया है 27000 वार्डों में कार्य पूर्ण कर लिया गया है और शेष 31 दिसंबर 2019 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री ने पेयजल योजना की गुणवत्ता और रखने का निर्देश अधिकारियों को दिया और अधिकारियों से यह भी कहा कि जो योजना बन रही है वह आगे भी चलनी चाहिए मुख्यमंत्री पक्की गली नाली निश्चय योजना में 61000 वार्डों में काम पूर्ण हो गया है और शेष बचे हुए कार्य को 31 मार्च 2020 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।Conclusion:प्रेजेंटेशन में मुख्यमंत्री को यह जानकारी दी गई कि 1435 नए पंचायत सरकार भवनों के निर्माण की मंजूरी मिल गई है जिसका निर्माण ग्राम पंचायतों द्वारा होगा मुख्यमंत्री ने इन सभी ने स्वीकृत पंचायत सरकार भवन का कार्य आरंभ एक साथ शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया मुख्यमंत्री ने कहा कि चुने हुए जनप्रतिनिधियों के मानदेय भुगतान में भी विलंब नहीं होना चाहिए यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि उनके मानदेय का नियमित भुगतान हो।
अविनाश, पटना।
Last Updated : Sep 12, 2019, 7:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.