पटना: राजधानी के अधिवेशन भवन में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के सभी प्रमंडल में बनी परीक्षा भवन सह प्रमंडलीय कार्यालय का उद्घाटन किया. बता दें बिहार के सभी नौ प्रमंडल में 163.55 करोड़ की लागत से परीक्षा भवन बनाए गए हैं. जहां पर एक साथ 5 हजार से ज्यादा छात्र बैठकर परीक्षा दे सकते हैं.
मोबाइल ऐप की लॉन्चिंग
इस भवन का निर्माण बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने किया है. साथ ही मुख्यमंत्री ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के प्रशासनिक भवन का भी उद्घाटन किया, जो पटना में बनाया गया है. इसकी लागत 10.73 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही नीतीश कुमार ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से शिक्षकों और छात्रों के लिए बनाए गए मोबाइल ऐप की भी लॉन्चिंग की. साथ ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के डाटा सेंटर का भी उद्घाटन किया गया.
'लगातार हो रहा स्कूल भवन का निर्माण'
नीतीश कुमार ने उद्घाटन समारोह में कहा कि 2006 से ही हमने शिक्षा सुधार के लिए बिहार में काम करना शुरू कर दिया. विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की संख्या कम रहती थी. लेकिन कई योजना लाकर हमने उस संख्या को बढ़ाने का काम किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लगातार स्कूल भवन का निर्माण और शिक्षकों की बहाली करती रही है. हमारा उद्देश्य है कि शिक्षा का स्तर सुधरे. इसको लेकर हमारा काम लगातार जारी रहेगा.
कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा, मुख्य सचिव दीपक कुमार, शिक्षा विभाग के अवर सचिव आरके महाजन, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर सहित कई वक्ताओं ने अपनी राय रखी.