पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले काे बुधवार काे लोगों ने रोक लिया. वे मुख्यमंत्री से मुआवजे की मांग कर रहे थे. दरअसल, मुख्यमंत्री गुरु के बाग (Guru Ka Bagh) स्थित प्रकाशपुंज से लौट रहे थे, तभी स्थानीय लोगो ने मुख्यमंत्री की गाड़ी रोक ली. मुख्यमंत्री का काफिला रोके जाने से पुलिस-प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया. आनन-फानन में जो गाड़ी जहां थी वहीं रुक गयी. अधिकारी गाड़ी से उतरकर मुख्यमंत्री की गाड़ी के पास पहुंचे.
इसे भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री ने किया प्रकाशपुंज सामुदायिक भवन का निरीक्षण
क्या है मामला: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना सिटी में कई जगहों का दौरा करने गये थे. इसी कड़ी में गुरु के बाग स्थित प्रकाश पुंज का निरीक्षण कर वापस लौट रहे थे, तभी स्थानीय लोगों ने उनकी गाड़ी रोककर जमीन अधिग्रहण के बाद मुआवजा (land acquisition for prakash punj) नहीं मिलने की शिकायत की. जमीन अधिग्रहण का कागज ज्ञापन के रूप में सौंपा. जमीन मालिकों ने कहा कि 4 वर्ष पूर्व प्रकाशपुंज के लिए उनकी जमीन का अधिग्रहण किया गया था. लेकिन आज तक उनलोगों को मुआवजा नहीं मिल पाया.
इसे भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री ने अंजुमन इस्लामिया हॉल में कराए जा रहे कार्यों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई निर्देश
अधिकारियों के हाथ-पांव फूलेः लोगों ने मुख्यमंत्री से कहा कि आज आप गुरु का बाग स्थित प्रकाशपुंज का निरीक्षण करने पहुंचे तो हम सबों की आस जगी. बहुत उम्मीद से हम लोग आपका ध्यान आकृष्ठ कराने पहुंचे हैं. उनलोंगों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा. मुख्यमंत्री की गाड़ी रोके जाने की घटना से सुरक्षाकर्मियों में हड़कम मची रही. बाद में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मामले को देख लेने का निर्देश दिया.
'चार साल पूर्व प्रकाशपुंज के लिये हमारी जमीन अधिग्रहित की गयी थी. लेकिन आजतक हमलोगों को जमीन का मुआवजा नहीं मिला, जिसके बाद आज मुख्यमंत्री की गाड़ी को रोककर उन्हें ज्ञापन दिया'-पल्लवी नारायण, जमीन मालिक