पटना: टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics 2020) में पैरा एथलीट प्रवीण कुमार (Athlete Praveen Kumar) ने सिल्वर मेडल जीता है. सीएम नीतीश कुमार ने सिल्वर मेडल जीतने पर प्रवीण कुमार को बधाई दी है. इसके साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की है. नोएडा के 18 साल के प्रवीण ने पुरुष हाई जंप टी44 वर्ग में 2.07 मीटर की कूद लगाई और वह दूसरे स्थान पर रहे.
इसे भी पढ़ें: गया के राजेश और अशरफ का ईरान पैरालंपिक में हुआ चयन, कहां से लाएंगे डेढ़ लाख?
मुख्यमंत्री ने कहा कि हाई जंप में प्रवीण कुमार के रजत पदक जीतने पर पूरा देश गौरवान्वित है. उनकी कड़ी मेहनत, जुनून और दृढ़ संकल्प ने उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है. वे निरंतर प्रगति के शीर्ष पर पहुंचे और देश का नाम रौशन करते रहें. ऐसी मेरी कामना है. बता दें कि टोक्यो में चल रहे पैरालंपिक में भारत की झोली में अब तक कुल 12 पदक आ चुके हैं. यह भारत के लिए बहुत ही गर्व की बात है.
ये भी पढ़ें: टोक्यो पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने हाई जम्प में जीता सिल्वर, पीएम मोदी ने दी बधाई
बता दें कि ग्रेट ब्रिटेन के ब्रूम-एडवर्ड्स जोनाथन (2.10 मीटर) ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया है. वहीं, पोलैंड के लेपियाटो मासिएजो (2.04 मीटर) ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया है.
बताते चलें कि टोक्यो में हुए ओलंपिक गेम्स के बाद पैरालंपिक गेम्स में भी भारत का जबरदस्त प्रदर्शन जारी है. टीम इंडिया अब तक कुल 12 मेडल्स जीत चुकी है. यानी पिछले सभी पैरालंपिक गेम्स का रिकॉर्ड काफी अंतर से पीछे छूट चुका है.
भारतीय टीम की निगाहें अब पैरालंपिक की सर्वकालिक पदक जीतों (पैरालंपिक ऑल टाइम) के रिकॉर्ड को तोड़ने पर लगी हुई है. भारत ने साल 1968 में पैरालंपिक में हिस्सा लेना शुरू किया था. तब से लेकर साल 2016 तक भारत के कुल 95 एथलीट्स 12 मेडल्स ही हासिल करने में सफल हो पाए.
भारत पदक तालिका में अब 36वें स्थान पर पहुंच गया है. भारत के खाते में अभी तक 2 स्वर्ण, 6 रजत और 4 कांस्य आए हैं. वहीं, चीन 170 पदकों (80 गोल्ड, 46 सिल्वर और 44 ब्रॉन्ज) के साथ शीर्ष पर बरकरार है. दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमशः ग्रेट ब्रिटेन (37 गोल्ड, 28 सिल्वर और 28 ब्रॉन्ज, कुल 103 पदक) और रशियन पैरालंपिक समिति (32 गोल्ड, 27 सिल्वर और 42 ब्रॉन्ज, कुल101 पदक) हैं.
टोक्यो पैरालंपिक के पदक विजेता भारतीय खिलाड़ी
- भाविना पटेल
- निषाद कुमार
- अवनि लखेरा
- योगेश कथुनिया
- सुमित अंतिल
- देवेंद्र झाझरिया
- सुंदर सिंह गुर्जर
- सिंहराज
- मरियप्पन थंगावेलु
- शरद कुमार
- प्रवीण कुमार