ETV Bharat / state

बड़ी खबर : 8 आईएएस, 7 आईएएस, दो डीएसपी और दो BPSC अधिकारी का तबादला

तीन जिलों में नए जिलाधिकारी के साथ-साथ कई पुलिस कप्तानों का भी ट्रांसफर किया गया है. आठ आईपीएस, सात आईएएस, दो डीएसपी और दो बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का भी तबादला किया गया.

सचिवालय
author img

By

Published : May 28, 2019, 9:54 PM IST

पटना: लोकसभा चुनाव 2019 संपन्न हो चुके हैं. आदर्श आचार संहिता के खत्म होते ही नीतीश सरकार ने आईएएस और आईपीएएस अधिकारियों की पोस्टिंग में भारी फेर बदल किया है. तीन जिलों में नए जिलाधिकारी के साथ-साथ कई पुलिस कप्तानों का भी तबादला किया गया है. आठ आईपीएस, सात आईएएस, दो डीएसपी और दो बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का स्थानांतरण संबंधित अधिसूचना विभाग ने जारी कर दी है.

जानें किस IPS के हिस्से क्या आया?
आठ आईपीएस अफसरों के तबादले में कांतेस मिश्रा को पटना ग्रामीण एसपी, मंजीत को सिटी एसपी(गया), लिपि सिंह को एक बार फिर से एसडीपीओ(बाढ़) बनाया गया है. आईपीएस सुशील कुमार को आरा एसपी का कमान सौंपा गया है. वहीं, सीनियर रत्नमणि संजीव को अपराध अनुसंधान पटना का डीआईजी बनाया गया है. आईपीएस विवेक कुमार को बीएमपी एक का कमांडेंट, आदित्य कुमार को आईजी रेल का सहायक और संजय कुमार सिंह को बीएमपी 15 का कमांडेंट बनाया गया है.

इन IAS अधिकारियों को मिली यह जिम्मेदारी
इधर, सात आईएएस अफसरों का भी तबादला किया गया है. तीन जिलों में नए जिलाधिकारी बनाए गये है. आईएएस रौशन कुशवाहा को भोजपुर डीएम, रंजीत कुमार सिंह को सीतामढ़ी डीएम और चंद्रशेखर सिंह को समस्तीपुर डीएम बनाया गया है. आईएएस संजीव कुमार को विज्ञान एंव प्रावैधिकी का निदेशक, दिवेश सेहरा को एसएटी सहकारिता निगम का निदेशक के साथ-साथ पथनिर्माण विभाग के संयुक्त सचिव का चार्ज भी दिया गया है. वेटिंग फॉर पोस्टिंग चल रहे आईएएस दीपक आनंद को कला संस्कृति के सचिव की कुर्सी सौंपी गई है. वहीं, आईएएस रामचन्द्र टूडु एक बार फिर से आपदा प्रबंधन के अपर अपर सचिव बनाए गए है.

इन सभी के अलावे दो बिहार प्रशासनिक सेवा और दो डीएसपी का तबादला भी किया गया है. बिहार प्रशासनिक सेवा के अफसर श्याम किशोर को तिरहुत प्रमंडल के सचिव और रविन्द्र नाथ को दरभंगा नगर आयुक्त बनाया गया है. बिहार पुलिस सेवा के अफसर रत्न किशोर झा को भागलपुर ट्रैफिक डीएसपी और सैय्यद अफसर हाशमी को बीएमपी 15 बगहा का डीएसपी बनाया गया है.

पटना: लोकसभा चुनाव 2019 संपन्न हो चुके हैं. आदर्श आचार संहिता के खत्म होते ही नीतीश सरकार ने आईएएस और आईपीएएस अधिकारियों की पोस्टिंग में भारी फेर बदल किया है. तीन जिलों में नए जिलाधिकारी के साथ-साथ कई पुलिस कप्तानों का भी तबादला किया गया है. आठ आईपीएस, सात आईएएस, दो डीएसपी और दो बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का स्थानांतरण संबंधित अधिसूचना विभाग ने जारी कर दी है.

जानें किस IPS के हिस्से क्या आया?
आठ आईपीएस अफसरों के तबादले में कांतेस मिश्रा को पटना ग्रामीण एसपी, मंजीत को सिटी एसपी(गया), लिपि सिंह को एक बार फिर से एसडीपीओ(बाढ़) बनाया गया है. आईपीएस सुशील कुमार को आरा एसपी का कमान सौंपा गया है. वहीं, सीनियर रत्नमणि संजीव को अपराध अनुसंधान पटना का डीआईजी बनाया गया है. आईपीएस विवेक कुमार को बीएमपी एक का कमांडेंट, आदित्य कुमार को आईजी रेल का सहायक और संजय कुमार सिंह को बीएमपी 15 का कमांडेंट बनाया गया है.

इन IAS अधिकारियों को मिली यह जिम्मेदारी
इधर, सात आईएएस अफसरों का भी तबादला किया गया है. तीन जिलों में नए जिलाधिकारी बनाए गये है. आईएएस रौशन कुशवाहा को भोजपुर डीएम, रंजीत कुमार सिंह को सीतामढ़ी डीएम और चंद्रशेखर सिंह को समस्तीपुर डीएम बनाया गया है. आईएएस संजीव कुमार को विज्ञान एंव प्रावैधिकी का निदेशक, दिवेश सेहरा को एसएटी सहकारिता निगम का निदेशक के साथ-साथ पथनिर्माण विभाग के संयुक्त सचिव का चार्ज भी दिया गया है. वेटिंग फॉर पोस्टिंग चल रहे आईएएस दीपक आनंद को कला संस्कृति के सचिव की कुर्सी सौंपी गई है. वहीं, आईएएस रामचन्द्र टूडु एक बार फिर से आपदा प्रबंधन के अपर अपर सचिव बनाए गए है.

इन सभी के अलावे दो बिहार प्रशासनिक सेवा और दो डीएसपी का तबादला भी किया गया है. बिहार प्रशासनिक सेवा के अफसर श्याम किशोर को तिरहुत प्रमंडल के सचिव और रविन्द्र नाथ को दरभंगा नगर आयुक्त बनाया गया है. बिहार पुलिस सेवा के अफसर रत्न किशोर झा को भागलपुर ट्रैफिक डीएसपी और सैय्यद अफसर हाशमी को बीएमपी 15 बगहा का डीएसपी बनाया गया है.

लोकेशन ... पटना
रिपोर्टर ... अभिषेक
स्लग ... चुनाव बाद कई अफसरो का तबादला....
लोकसभा चुनाव 2019 का  आदर्श आचार संहिता के विथड्राल के बाद नीतीश सरकार ने आईएएस और आईपीएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है.तीन जिलों में नए जिलाधिकारी के साथ साथ कई पुलिस कप्तान को भी तबादला किया है.आठ आईपीएस,सात आईएएस,दो डीएसपी और दो बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का स्थानांतरण संबंधित अधिसूचना विभाग ने जारी कर दी है.
 आठ आईपीएस अफसरों का तबादला में कांतेस मिश्रा को पटना ग्रामीण एसपी,मंजीत को  सिटी एसपी गया,लिपि सिंह को एकबार फिर से एसडीपीओ बाढ़ बनाया गया है.आईपीएस सुशील कुमार को आरा एसपी का कमान सौपा गया है.साथ ही महिला मिलीट्री पुलिस आरा का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है.वहीं सीनियर रत्नमणि संजीव को अपराध अनुसंधान पटना का डीआईजी बनाया गया है.आईपीएस विवेक कुमार को बीएमपी एक का कमांडेंट,आदित्य कुमार को आईजी रेल के सहायक और संजय कुमार सिंह को बीएमपी 15 का कमांडेंट बनाया गया है.
इधर,सात आईएएस का भी तबादला किया गया है.तीन जिलों में नए जिलाधिकारी बनाए गये है.आईएएस रौशन कुशवाहा को भोजपुर डीएम, रंजीत कुमार सिंह को सीतामढ़ी डीएम और चंद्रशेखर सिंह को समस्तीपुर डीएम बनाया गया है.आईएएस संजीव कुमारको विज्ञान प्रावैधिकी का निदेशक, दिवेश सेहरा को SCST सहकारिता निगम का MD के साथ साथ पथनिर्माण के संयुक्त सचिव का चार्ज दिया गया है.वेटिंग फॉर पोस्टिंग चल रहे आईएएस दीपक आनंद को कला संस्कृति के सचिव की कुर्सी सौपी गई है.वहीं आईएएस  रामचन्द्रटूडु एकबार फिर से आपदा प्रबंधन के अपर अपर सचिव बनाए गए है.इसके अलावे दो बिहार प्रशासनिक सेवा और दो डीएसपी का तबादला भी किया गयाह है.बिहार प्रशासनिक सेवा के अफसर श्याम किशोर  को तिरहुत प्रमंडल के सचिव और रविन्द्र नाथ को दरभंगा नगर आयुक्त बनाया गया है.बिहार पुलिस सेवा के अफसर रत्न किशोर झा को भागलपुर ट्रैफीक DSP और सैय्यद अफ़सर हाशमी को BMP 15 बगहा का DSP बनाया गया है.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.