ETV Bharat / state

दलित छात्रों के साथ भेदभाव, 3 साल से स्कॉलरशिप नहीं दे रही है नीतीश सरकार: LJP - chirag paswan

लोजपा (LJP) के प्रधान महासचिव संजय पासवान नीतीश सरकार पर दलित छात्रों के साथ भेदभाव करने और तीन साल से स्कॉलरशिप नहीं देने का आरोप लगाया है. उन्होंने सरकार से तत्काल छात्रों को स्कॉलरशिप देने की मांग की. पढ़ें पूरी खबर.

संजय पासवान
संजय पासवान
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 5:13 PM IST

पटना: बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के नेता राज्य सरकार पर लगातार हमलावर हैं. बुधवार को लोजपा (LJP) के प्रधान महासचिव संजय पासवान (Sanjay Paswan) नीतीश सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में दलितों को हाशिए पर रखा गया है और उनकी हत्याएं हो रही हैं. सरकार दलित विद्यार्थियों को तीन साल से स्कॉलरशिप नहीं दे रही है. प्रदेश में 15 लाख अनुसूचित जाति और अनुसूचित जाति के छात्र स्कॉलरशिप से महरूम हैं.

ये भी पढ़ें- 15 अगस्त के बाद UP में चिराग का तूफानी दौरा, एक तीर से साध रहे कई निशाने

ये बिहार सरकार की असंवेदनशीलता है. स्कॉलरशिप का 75 प्रतिशत केंद्र सरकार देती है. जबकि राज्य सरकार को केवल 25 प्रतिशत ही देना होता है. इसके बावजूद भी 3 साल से बिहार में दलित छात्रों को स्कॉलरशिप नहीं दी जा रही है. जिससे 15 लाख एससी-एसटी के छात्रों का नुकसान हो रहा है. बिहार की 20 प्रतिशत जनता के साथ ये बहुत बड़ा अन्याय है.

ये भी पढ़ें- चिराग ने लालू को लोजपा नेता के रूप में मान्यता देने के लिए दिया धन्यवाद

उन्होंने बिहार सरकार से तत्काल स्कॉलरशिप बहाल करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार विद्यार्थियों, शिक्षकों, दारोगा अभ्यर्थियों के साथ निरंतर अन्याय करती आ रही है. ऐसा लगता है कि बिहार में अघोषित इमरजेंसी है और अफसरशाही सरकार पर हावी है.

पटना: बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के नेता राज्य सरकार पर लगातार हमलावर हैं. बुधवार को लोजपा (LJP) के प्रधान महासचिव संजय पासवान (Sanjay Paswan) नीतीश सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में दलितों को हाशिए पर रखा गया है और उनकी हत्याएं हो रही हैं. सरकार दलित विद्यार्थियों को तीन साल से स्कॉलरशिप नहीं दे रही है. प्रदेश में 15 लाख अनुसूचित जाति और अनुसूचित जाति के छात्र स्कॉलरशिप से महरूम हैं.

ये भी पढ़ें- 15 अगस्त के बाद UP में चिराग का तूफानी दौरा, एक तीर से साध रहे कई निशाने

ये बिहार सरकार की असंवेदनशीलता है. स्कॉलरशिप का 75 प्रतिशत केंद्र सरकार देती है. जबकि राज्य सरकार को केवल 25 प्रतिशत ही देना होता है. इसके बावजूद भी 3 साल से बिहार में दलित छात्रों को स्कॉलरशिप नहीं दी जा रही है. जिससे 15 लाख एससी-एसटी के छात्रों का नुकसान हो रहा है. बिहार की 20 प्रतिशत जनता के साथ ये बहुत बड़ा अन्याय है.

ये भी पढ़ें- चिराग ने लालू को लोजपा नेता के रूप में मान्यता देने के लिए दिया धन्यवाद

उन्होंने बिहार सरकार से तत्काल स्कॉलरशिप बहाल करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार विद्यार्थियों, शिक्षकों, दारोगा अभ्यर्थियों के साथ निरंतर अन्याय करती आ रही है. ऐसा लगता है कि बिहार में अघोषित इमरजेंसी है और अफसरशाही सरकार पर हावी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.