पटना: राजधानी पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र स्थित BSNL की दीवार गिरने से 2 बच्चों की मौत हो गई है. इस हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.
जिलाधिकारी ने लिया जायजा
इस हादसे के बाद जिलाधिकारी कुमार रवि ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया है. जिलाधिकारी ने सभी घायलों का इलाज कराने के निर्देश दिए. प्रशासन की तरफ से मृतक के परिजनों को 4-4 लाख मुआवजा देने की घोषणा की गई है.
प्रशासनिक लापरवाही का आरोप
गौरतलब है कि यह हादसा भिखारी ठाकुर पुल के नजदीक हुआ. दरअसल लगातार तेज बारिश के कारण बीएसएनएल की जर्जर दीवार धराशायी हो गई. जिसकी जद में वहां रह रहे कुछ परिवार आ गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची बचाव दल की टीम ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला. हालांकि इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोगों का आरोप है कि प्रशासनिक लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ.