ETV Bharat / state

Nitish Cabinet Meeting: कैबिनेट की बैठक में 11 एजेंडों पर मुहर, भामाशाह जयंती को मिला राजकीय समारोह का दर्जा - बिहार कैबिनेट की बैठक में 11 एजेंडों पर मुहर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज बिहार कैबिनेट की बैठक हुई. जहां कुल 11 एजेंडों पर मुहर लगी है. कैबिनेट ने बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज बालिका छात्रावास निर्माण के लिए अपनी स्वीकृति दे दी है. इसके साथ ही पटना, गया और दिल्ली एयरपोर्ट के लिये 15 प्रोटोकॉल अधिकारी का कैडर बनाने का फैसला लिया गया है.

नीतीश कैबिनेट की बैठक
नीतीश कैबिनेट की बैठक
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 7:19 AM IST

Updated : Apr 18, 2023, 2:05 PM IST

पटना: मंगलवार को नीतीश कैबिनेट की बैठक में 11 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में 11:30 बजे से ये बैठक शुरू हुई थी. भामाशाह की जयंती 29 अप्रैल को राजकीय समारोह के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है. पटना गया दिल्ली एयरपोर्ट के लिए 15 प्रोटोकॉल अधिकारी का कैडर बनाने का फैसला हुआ है. अतिथियों को लेकर यह निर्णय लिया गया है. वहीं, बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज बालिका छात्रावास निर्माण की स्वीकृति मिल गई है. 49 करोड़ 72 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है. इसके साथ ही दरभंगा एम्स के लिए सरकार की ओर से दिए गए 189 एकड़ जमीन में मिट्टी भराई के लिए 3 अरब से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है.

ये भी पढ़ें: Nitish Cabinet Meeting: शिक्षक नियमावली पर नीतीश कैबिनेट की मुहर, 6 एजेंडे को हरी झंडी

कैबिनेट की बैठक में 11 एजेंडों पर मुहर: बिहार पुलिस के बीटीसी प्रशिक्षण 3जी पाही रंग के पुलिस अधिकारियों को अन्य राज्य की तर्ज पर अनुसंधान की शक्ति प्राधिकृत करने के संबंध में कैबिनेट में मुहर लगी है. वहीं अशोक कुमार-11 तत्कालीन सब जगह एसीजेएम मधुबनी को गंभीर कदाचार के आरोप में सेवा से बर्खास्त करने की स्वीकृति दे दी गई है.

इन पदों के सृजन को कैबिनेट की मंजूरी: इसके अलावे राज्य में हो रही यौन शोषण से संबंधित आपराधिक घटनाएं, मृतक की पहचान स्थापित करने, बच्चे की चोरी या अदला-बदली एवं पितृत्व मातृत्व के मामले की जांच के उद्देश्य से बिहार राज्य में क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला भागलपुर और मुजफ्फरपुर में डीएनए प्रशाखा की एक यूनिट स्थापित करने के लिए राजपत्रित अराजपत्रित कोटि के अंतर्गत कुल 14 पदों के सृजन की स्वीकृति मिली है.

नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली पर लगी थी मुहर: पिछले सप्ताह हुई कैबिनेट की बैठक में शिक्षक नियोजन नियमावली पर मुहर लगी थी और सरकार आयोग के माध्यम से परीक्षा कराने का फैसला लिया था, जिससे शिक्षक बहाली का रास्ता साफ हो गया है. सरकार 2 लाख से अधिक शिक्षकों की बहाली की बात कर रही है. वहीं सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को 4 फीसदी डीए देने का भी फैसला सरकार ने लिया था.

पटना: मंगलवार को नीतीश कैबिनेट की बैठक में 11 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में 11:30 बजे से ये बैठक शुरू हुई थी. भामाशाह की जयंती 29 अप्रैल को राजकीय समारोह के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है. पटना गया दिल्ली एयरपोर्ट के लिए 15 प्रोटोकॉल अधिकारी का कैडर बनाने का फैसला हुआ है. अतिथियों को लेकर यह निर्णय लिया गया है. वहीं, बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज बालिका छात्रावास निर्माण की स्वीकृति मिल गई है. 49 करोड़ 72 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है. इसके साथ ही दरभंगा एम्स के लिए सरकार की ओर से दिए गए 189 एकड़ जमीन में मिट्टी भराई के लिए 3 अरब से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है.

ये भी पढ़ें: Nitish Cabinet Meeting: शिक्षक नियमावली पर नीतीश कैबिनेट की मुहर, 6 एजेंडे को हरी झंडी

कैबिनेट की बैठक में 11 एजेंडों पर मुहर: बिहार पुलिस के बीटीसी प्रशिक्षण 3जी पाही रंग के पुलिस अधिकारियों को अन्य राज्य की तर्ज पर अनुसंधान की शक्ति प्राधिकृत करने के संबंध में कैबिनेट में मुहर लगी है. वहीं अशोक कुमार-11 तत्कालीन सब जगह एसीजेएम मधुबनी को गंभीर कदाचार के आरोप में सेवा से बर्खास्त करने की स्वीकृति दे दी गई है.

इन पदों के सृजन को कैबिनेट की मंजूरी: इसके अलावे राज्य में हो रही यौन शोषण से संबंधित आपराधिक घटनाएं, मृतक की पहचान स्थापित करने, बच्चे की चोरी या अदला-बदली एवं पितृत्व मातृत्व के मामले की जांच के उद्देश्य से बिहार राज्य में क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला भागलपुर और मुजफ्फरपुर में डीएनए प्रशाखा की एक यूनिट स्थापित करने के लिए राजपत्रित अराजपत्रित कोटि के अंतर्गत कुल 14 पदों के सृजन की स्वीकृति मिली है.

नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली पर लगी थी मुहर: पिछले सप्ताह हुई कैबिनेट की बैठक में शिक्षक नियोजन नियमावली पर मुहर लगी थी और सरकार आयोग के माध्यम से परीक्षा कराने का फैसला लिया था, जिससे शिक्षक बहाली का रास्ता साफ हो गया है. सरकार 2 लाख से अधिक शिक्षकों की बहाली की बात कर रही है. वहीं सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को 4 फीसदी डीए देने का भी फैसला सरकार ने लिया था.

Last Updated : Apr 18, 2023, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.