ETV Bharat / state

Union Budget 2023:' तेजस्वी राहुल गांधी के संपर्क में हैं इसीलिए बजट समझ नहीं रहे, मेरे पास आए समझा देंगे' - Budget 2023 Live

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने केंद्रीय बजट को लेकर केद्र सरकार पर निशाना साधा है. इस बजट को गरीबों का विरोध कहा है. जिस पर पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने (Nitin Naveen Target Deputy CM) उन पर पलटवार करते हुए कहा कि उनको संगत का असर है. अगर बजट समझ में नहीं आ रहा है तो मेरे पास आइए बजट समाझा देंगे. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 8:33 PM IST

पूर्व मंत्री नितिन नवीन तेजस्वी यादव पर साधा निशाना

पटना: पूर्व मंत्री नितिन नवीन (Former Minister Nitin Naveen) ने विपक्षी दलों द्वारा आम बजट (Union Budget 2023) पर दिए जाने वाले प्रतिक्रिया को लेकर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल के लोग कहते हैं कि यह बजट कॉर्पोरेट घराने का बजट है तो उनसे पूछना चाहिए कि क्या गरीबों को हम अनाज दे रहे हैं?, उसे कॉर्पोरेट घराने को फायदा होगा. किसानों को 20 लाख की फसल बीमा की घोषणा की गई है, क्या उससे कॉर्पोरेट घराने को फायदा होगा.

ये भी पढ़ें- Union Budget 2023: 'इस बजट में बिहार के लिए नहीं कुछ विशेष, हमें तरक्की के लिए फंड चाहिए था'

"वो आजकल राहुल गांधी के संपर्क में हैं इसीलिए यह बजट उनको कॉर्पोरेट घराने की बजट लगती है. जबकि सच्चाई यह है कि यह बजट आम जनता के लिए है. इसमें गरीब किसान, मजदूर यहां तक की महिलाओं के लिए बहुत कुछ किया गया है. जहां तक अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने की बात है तो निश्चित तौर पर जिस तरह से बजट में, निर्माण क्षेत्र में काम करना है, उससे युवाओं को रोजगार भी मिलेगा और अर्थव्यवस्था भी हमारी मजबूत होगी. यह बात भी बजट में कहा गया है." - नितिन नवीन, पूर्व मंत्री

नितिन नवीन ने डिप्टी सीएम पर साधा निशाना : जब उनसे पूछा गया कि सत्ता पक्ष के लोग कह रहे हैं कि बिहार के लिए बजट में कुछ नहीं है तो उन्होंने कहा कि ऐसी बात नहीं है, वह लोग बजट को देखे नहीं है. वंदे भारत ट्रेन की आवश्यकता बिहार को है और बिहार को वंदे भारत ट्रेन मिला है. साथी अगर हम बात करें तो सड़क निर्माण के क्षेत्र में जो राशि की घोषणा की गई है उसमें ज्यादा से ज्यादा राशि बिहार के लिए ही है.

नितिन नवीन
नितिन नवीन

'बजट में बिहार के लिए बहुत कुछ है' : नितिन नवीन ने बजट को लेकर कहा कि जो लोग यह बात कह रहे हैं कि बिहार को कुछ नहीं मिला है, वो बजट के बारे में ठीक से जानते ही नहीं है, ठीक से समझते ही नहीं हैं. अगर किन्हीं को कोई बात समझ में नहीं आ रही है तो हमारे पास आए, हम उसे बता देंगे, की जो केंद्र सरकार ने आम बजट पेश किया है, उसमें क्या कुछ नया बिहार के लिए है?. गौरतलब है कि केंद्र सरकार के आम बजट पर सियासत शुरू हो गई है.

तेजस्वी यादव ने आम बजट पर साधा निशाना : आम बजट को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा था कि हमलोग तो शुरू से ही बोलते रहे हैं कि बिहार पिछड़ा राज्य है. बिहार को स्पेशल पैकेज दीजिए, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे लोग बिहार के लिए कुछ करेंगे. पहले के बजट में और अब के बजट में बहुत अंतर है. गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में मिडिल क्लास को बड़ी सौगात दी है.

बजट से मिडिल क्लास को मिली बड़ी राहत : बजट में नई घोषणा के अनुसार सात लाख रुपये तक कोई टैक्स नहीं देना होगा. पहले इसकी सीमा 5 लाख रुपए तक की ही थी. 0 से 3 लाख तक कोई टैक्स नहीं देना होगा. 3 से 6 लाख की इनकम पर 5 फीसदी टैक्स देना है. 6 से 9 लाख रुपए तक 10 फीसदी टैक्स है. 9 से 12 लाख पर 15 फीसदी टैक्स लगाया गया है.

पूर्व मंत्री नितिन नवीन तेजस्वी यादव पर साधा निशाना

पटना: पूर्व मंत्री नितिन नवीन (Former Minister Nitin Naveen) ने विपक्षी दलों द्वारा आम बजट (Union Budget 2023) पर दिए जाने वाले प्रतिक्रिया को लेकर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल के लोग कहते हैं कि यह बजट कॉर्पोरेट घराने का बजट है तो उनसे पूछना चाहिए कि क्या गरीबों को हम अनाज दे रहे हैं?, उसे कॉर्पोरेट घराने को फायदा होगा. किसानों को 20 लाख की फसल बीमा की घोषणा की गई है, क्या उससे कॉर्पोरेट घराने को फायदा होगा.

ये भी पढ़ें- Union Budget 2023: 'इस बजट में बिहार के लिए नहीं कुछ विशेष, हमें तरक्की के लिए फंड चाहिए था'

"वो आजकल राहुल गांधी के संपर्क में हैं इसीलिए यह बजट उनको कॉर्पोरेट घराने की बजट लगती है. जबकि सच्चाई यह है कि यह बजट आम जनता के लिए है. इसमें गरीब किसान, मजदूर यहां तक की महिलाओं के लिए बहुत कुछ किया गया है. जहां तक अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने की बात है तो निश्चित तौर पर जिस तरह से बजट में, निर्माण क्षेत्र में काम करना है, उससे युवाओं को रोजगार भी मिलेगा और अर्थव्यवस्था भी हमारी मजबूत होगी. यह बात भी बजट में कहा गया है." - नितिन नवीन, पूर्व मंत्री

नितिन नवीन ने डिप्टी सीएम पर साधा निशाना : जब उनसे पूछा गया कि सत्ता पक्ष के लोग कह रहे हैं कि बिहार के लिए बजट में कुछ नहीं है तो उन्होंने कहा कि ऐसी बात नहीं है, वह लोग बजट को देखे नहीं है. वंदे भारत ट्रेन की आवश्यकता बिहार को है और बिहार को वंदे भारत ट्रेन मिला है. साथी अगर हम बात करें तो सड़क निर्माण के क्षेत्र में जो राशि की घोषणा की गई है उसमें ज्यादा से ज्यादा राशि बिहार के लिए ही है.

नितिन नवीन
नितिन नवीन

'बजट में बिहार के लिए बहुत कुछ है' : नितिन नवीन ने बजट को लेकर कहा कि जो लोग यह बात कह रहे हैं कि बिहार को कुछ नहीं मिला है, वो बजट के बारे में ठीक से जानते ही नहीं है, ठीक से समझते ही नहीं हैं. अगर किन्हीं को कोई बात समझ में नहीं आ रही है तो हमारे पास आए, हम उसे बता देंगे, की जो केंद्र सरकार ने आम बजट पेश किया है, उसमें क्या कुछ नया बिहार के लिए है?. गौरतलब है कि केंद्र सरकार के आम बजट पर सियासत शुरू हो गई है.

तेजस्वी यादव ने आम बजट पर साधा निशाना : आम बजट को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा था कि हमलोग तो शुरू से ही बोलते रहे हैं कि बिहार पिछड़ा राज्य है. बिहार को स्पेशल पैकेज दीजिए, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे लोग बिहार के लिए कुछ करेंगे. पहले के बजट में और अब के बजट में बहुत अंतर है. गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में मिडिल क्लास को बड़ी सौगात दी है.

बजट से मिडिल क्लास को मिली बड़ी राहत : बजट में नई घोषणा के अनुसार सात लाख रुपये तक कोई टैक्स नहीं देना होगा. पहले इसकी सीमा 5 लाख रुपए तक की ही थी. 0 से 3 लाख तक कोई टैक्स नहीं देना होगा. 3 से 6 लाख की इनकम पर 5 फीसदी टैक्स देना है. 6 से 9 लाख रुपए तक 10 फीसदी टैक्स है. 9 से 12 लाख पर 15 फीसदी टैक्स लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.