पटना: टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) का आज सबसे अहम मुकाबला होने जा रहा है. भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच होने इस मैच को लेकर आम से लेकर खास तक को बेसब्री से इंतजार है. बिहार सरकार के मंत्री और बीजेपी नितिन नवीन (Nitin Naveen) को भी इस मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि टीम इंडिया एक बार फिर विजय हासिल करेगी.
ये भी पढ़ें: भारत-पाक महामुकाबला: ईशान बढ़ाएंगे शान.. धड़कनें तेज.. बस कुछ घंटे बाकी
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच चाहे क्रिकेट का मैच हो या हॉकी का, हर भारतवासी चाहते हैं भारतीय टीम मैच जीत कर आए. इसलिए पूरे देशवासी की नजर मैच पर रहती है.
मंत्री ने कहा कि वैसे तो विश्व कप में भारत ने हमेशा पाकिस्तान को हराया है और इस मैच को लेकर भी हमारी भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामना है. वे भी इस मैच का लुत्फ उठाएंगे.
ये भी पढ़ें: आज 'महामुकाबला' : इतिहास गवाह है...जब-जब भिड़ा, तब-तब पिटा पाक
याद दिलाएं कि बीजेपी के कई नेताओं ने भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच को लेकर सवाल खड़ा किया था और इस मैच को रद्द करने की मांग भी की थी, लेकिन इन सब के बीच आज भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर हर भारतवासी की इच्छा है कि भारत की टीम मैच जीते.
आपको बताएं कि अबतक भारत और पाकिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप में 5 मुकाबले हुए हैं, जिसमें पाकिस्तान हर बार भारत से हारा है. आज दोनों टीमें 2 साल बाद आमने-सामने हो रही हैं. पिछली बार 2019 में भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप में मुकाबला हुआ था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराया था. वनडे वर्ल्ड कप में भी भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी रहा है. 7 मुकाबलों में भारत से आज तक पाकिस्तान नहीं जीत पाया है.