ETV Bharat / state

विशेषज्ञों ने कहा- नीति आयोग ने खोल दी बिहार के डबल डिजिट ग्रोथ की पोल - NITI Aayog

नीति आयोग द्वारा जारी एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2020-21 में बिहार को 52 अंक मिला है. बिहार सबसे निचले पायदान पर आया है. इसके चलते आर्थिक मामलों के विशेषज्ञों का कहना है कि नीति आयोग ने बिहार सरकार के डबल डिजिट ग्रोथ के दावे की पोल खोल दी है.

NITI Aayog report
एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2020-21
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 9:50 PM IST

पटना: बिहार में नीतीश सरकार पिछले एक दशक से भी अधिक समय से लगातार डबल डिजिट में ग्रोथ होने का दावा करती रही है. यहां तक कि दूसरे राज्यों से अधिक विकास दर होने की बात सरकार की ओर से की जाती रही है. नीति आयोग लगातार बिहार को निचले पायदान पर विकास के मामले में रख रहा है. ऐसे में सरकार के विकास के दावे की एक तरफ से नीति आयोग पिछले 2 साल से पोल खोल रहा है. ऐसा विशेषज्ञ कह रहे हैं.

यह भी पढ़ें- नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार फिसड्डी, BJP के मंत्री ने कहा- हो रहा चौतरफा विकास

2005 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन संभालने के बाद बिहार का विकास दर लगातार डबल डिजिट में रहा है. अब नीति आयोग की रिपोर्ट (sdg india index 2020-21) में बिहार को सबसे निचले पायदान पर रखने पर अर्थशास्त्री प्रोफेसर नवल चौधरी का कहना है कि बिहार सरकार के दावे की पोल खुल गई है.

देखें रिपोर्ट

मैनिपुलेटेड था विकास का दावा
"बिहार सरकार विकास का जो दावा कर रही थी कहीं ना कहीं मैनिपुलेटेड था. कृषि और मानव सूचकांक में बिहार की स्थिति काफी खराब है. बिहार में शिक्षकों की कमी है. स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में डॉक्टर से लेकर स्वास्थ्य कर्मियों की काफी कमी है. उसका असर रिपोर्ट पर पड़ा है."- नवल किशोर चौधरी, अर्थशास्त्री

sdg india index 2020-21
ईटीवी भारत इन्फोग्राफिक्स
प्रोफेसर अजय झा का कहना है नीति आयोग ने सभी राज्यों के एसडीजी आधारित रिपोर्ट देना शुरू किया है. यह अच्छी पहल है. रिपोर्ट साफ है कि बिहार कई क्षेत्रों में काफी पिछड़ा है. ताज्जुब की बात है कि लगातार नीति आयोग की रिपोर्ट आ रही है, लेकिन सरकार का उस पर जो ध्यान होना चाहिए वह नहीं है.

"अपनी अक्षमता को केंद्र पर डालना सही नहीं होगा. सरकार को उन क्षेत्रों पर ज्यादा काम करने की जरूरत है जिसमें बिहार पिछड़ रहा है. इसमें जिला प्रशासन की भूमिका अहम है."- प्रोफेसर अजय झा, विशेषज्ञ

sdg india index 2020-21
ईटीवी भारत इन्फोग्राफिक्स
बिहार को मिला है 52 अंक
गौरतलब है कि सरकार की नाक बचाने के लिए जदयू ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग शुरू कर दी है. बिहार को एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2020-21 में 52 अंक मिला है. बिहार सबसे निचले पायदान पर है. बिहार से ऊपर अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, असम, उड़ीसा और झारखंड जैसे राज्य हैं. इसको लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है.

एनडीए सरकार को जनता से मतलब नहीं
नीति आयोग की रिपोर्ट जारी होने के बाद से ही विपक्षी दलों ने सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा, "नीति आयोग की रिपोर्ट ने बिहार में भाजपा जदयू के विकास के दावे की पोल खोल दी है. पिछले 7 साल से केंद्र में भाजपा की सरकार है. बिहार में डबल इंजन की सरकार है, लेकिन फिर भी बिहार आगे नहीं बढ़ रहा. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि एनडीए सरकार को जनता से कोई मतलब नहीं. वे अपनी राजनीतिक रोटी सेक रहे हैं. हर मामले में बिहार पिछड़ता जा रहा है.

"स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरीके से बदहाल हो चुकी है. शिक्षा का स्तर कभी हाल वही है. उद्योग धंधे लंबे समय से बुरी हालत में हैं. सरकार के पास अपने संसाधनों से विकास करने की ना दृष्टि है और ना ही राजनीतिक इच्छाशक्ति. किसानों का भी दिन-प्रतिदिन हाल बेहाल हो रहा है. जल विशेषज्ञों की राय है कि यदि जल संसाधन का ठीक से उपयोग हो तो कृषि क्षेत्र में विकास किया जा सकता है. सरकार इसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही."- कुणाल, राज्य सचिव, भाकपा माले

यह भी पढ़ें- नीति आयोग की रिपोर्ट पर विशेषज्ञ ने कहा- सरकार को सभी इंडिकेटर्स पर गंभीरता से करना होगा विचार

पटना: बिहार में नीतीश सरकार पिछले एक दशक से भी अधिक समय से लगातार डबल डिजिट में ग्रोथ होने का दावा करती रही है. यहां तक कि दूसरे राज्यों से अधिक विकास दर होने की बात सरकार की ओर से की जाती रही है. नीति आयोग लगातार बिहार को निचले पायदान पर विकास के मामले में रख रहा है. ऐसे में सरकार के विकास के दावे की एक तरफ से नीति आयोग पिछले 2 साल से पोल खोल रहा है. ऐसा विशेषज्ञ कह रहे हैं.

यह भी पढ़ें- नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार फिसड्डी, BJP के मंत्री ने कहा- हो रहा चौतरफा विकास

2005 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन संभालने के बाद बिहार का विकास दर लगातार डबल डिजिट में रहा है. अब नीति आयोग की रिपोर्ट (sdg india index 2020-21) में बिहार को सबसे निचले पायदान पर रखने पर अर्थशास्त्री प्रोफेसर नवल चौधरी का कहना है कि बिहार सरकार के दावे की पोल खुल गई है.

देखें रिपोर्ट

मैनिपुलेटेड था विकास का दावा
"बिहार सरकार विकास का जो दावा कर रही थी कहीं ना कहीं मैनिपुलेटेड था. कृषि और मानव सूचकांक में बिहार की स्थिति काफी खराब है. बिहार में शिक्षकों की कमी है. स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में डॉक्टर से लेकर स्वास्थ्य कर्मियों की काफी कमी है. उसका असर रिपोर्ट पर पड़ा है."- नवल किशोर चौधरी, अर्थशास्त्री

sdg india index 2020-21
ईटीवी भारत इन्फोग्राफिक्स
प्रोफेसर अजय झा का कहना है नीति आयोग ने सभी राज्यों के एसडीजी आधारित रिपोर्ट देना शुरू किया है. यह अच्छी पहल है. रिपोर्ट साफ है कि बिहार कई क्षेत्रों में काफी पिछड़ा है. ताज्जुब की बात है कि लगातार नीति आयोग की रिपोर्ट आ रही है, लेकिन सरकार का उस पर जो ध्यान होना चाहिए वह नहीं है.

"अपनी अक्षमता को केंद्र पर डालना सही नहीं होगा. सरकार को उन क्षेत्रों पर ज्यादा काम करने की जरूरत है जिसमें बिहार पिछड़ रहा है. इसमें जिला प्रशासन की भूमिका अहम है."- प्रोफेसर अजय झा, विशेषज्ञ

sdg india index 2020-21
ईटीवी भारत इन्फोग्राफिक्स
बिहार को मिला है 52 अंक
गौरतलब है कि सरकार की नाक बचाने के लिए जदयू ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग शुरू कर दी है. बिहार को एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2020-21 में 52 अंक मिला है. बिहार सबसे निचले पायदान पर है. बिहार से ऊपर अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, असम, उड़ीसा और झारखंड जैसे राज्य हैं. इसको लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है.

एनडीए सरकार को जनता से मतलब नहीं
नीति आयोग की रिपोर्ट जारी होने के बाद से ही विपक्षी दलों ने सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा, "नीति आयोग की रिपोर्ट ने बिहार में भाजपा जदयू के विकास के दावे की पोल खोल दी है. पिछले 7 साल से केंद्र में भाजपा की सरकार है. बिहार में डबल इंजन की सरकार है, लेकिन फिर भी बिहार आगे नहीं बढ़ रहा. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि एनडीए सरकार को जनता से कोई मतलब नहीं. वे अपनी राजनीतिक रोटी सेक रहे हैं. हर मामले में बिहार पिछड़ता जा रहा है.

"स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरीके से बदहाल हो चुकी है. शिक्षा का स्तर कभी हाल वही है. उद्योग धंधे लंबे समय से बुरी हालत में हैं. सरकार के पास अपने संसाधनों से विकास करने की ना दृष्टि है और ना ही राजनीतिक इच्छाशक्ति. किसानों का भी दिन-प्रतिदिन हाल बेहाल हो रहा है. जल विशेषज्ञों की राय है कि यदि जल संसाधन का ठीक से उपयोग हो तो कृषि क्षेत्र में विकास किया जा सकता है. सरकार इसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही."- कुणाल, राज्य सचिव, भाकपा माले

यह भी पढ़ें- नीति आयोग की रिपोर्ट पर विशेषज्ञ ने कहा- सरकार को सभी इंडिकेटर्स पर गंभीरता से करना होगा विचार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.