पटना: बिहार में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,451 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 15 हजार 210 हो गया है. जबकि इस बीमारी से अब तक 568 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं नीतीश सरकार ने प्राइवेट हॉस्पिटल में कोरोना के इलाज की दर तय की है.
- पटना समेत राज्य के सभी जिलों को ए, बी और सी श्रेणी में बांटा गया.
- ए श्रेणी में केवल राजधानी पटना शहर को रखा गया है.
- बी श्रेणी में भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा और पूर्णिया को रखा गया है.
- शेष 32 जिलों को सी श्रेणी के शहर में रखा गया है.
- ए श्रेणी में अधिकतम एक दिन के इलाज के लिए अस्पताल 18000 हजार ले सकेंगे.
- बहुत गंभीर मरीजों से लिये जायेंगे अधिकतम 18 हजार रुपये.
- बी श्रेणी के शहरों में अधिकतम 14400 रुपये एक दिन के इलाज के लिये जायेंगे.
- सी श्रेणी के शहरों में अधिकतम 10800 रुपये एक दिन के इलाज के लिये जा सकेंगे.
- स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किया गया सर्कुलर.
- सभी जिलों के डीएम को सरकार के फैसले का पालन कराने का निर्देश.