पटना: राजधानी पटना के फुलवारी और गर्दनीबाग इलाके में हाल के दिनों में लूट और डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले 9 बदमाशों को (Nine criminals arrested in Patna) पटना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये इन अपराधियों के पास से पुलिस ने लूट के सामान के साथ-साथ दो पिस्टल, एक कट्टा, 33 जिंदा कारतूस, एक मैगजीन, 2 किलो 610 ग्राम चांदी के अलावा आभूषणों को तोलने वाली मशीन भी बरामद की गयी है. पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि इस गिरोह में शामिल अन्य चार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
इसे भी पढ़ेंः नवादा लूटकांड में 6 अपराधी गिरफ्तार, कैश और वाहन समेत कई सामान बरामद
ऐसे पकड़ में आया गिरोह: नवंबर माह में फुलवारी और गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में बैक टू बैक मेडिकल शॉप और ज्वेलरी शॉप में लूट और डकैती जैसी घटनाओं के बाद पटना पुलिस ने इस गिरोह पर नकेल कसने के लिए एक टीम का गठन किया. पटना एसएसपी बताते हैं कि इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि फुलवारी थाना क्षेत्र के एम्स इलाके में घटना को अंजाम देने वाले हैं. सूचना के बाद पुलिस ने फुलवारी थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान लगा दिया. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने विकास नामक बदमाश को धर दबोचा. उसके पास 53 हजार का चेक था. पुलिस ने जब विकास से सख्ती से पूछताछ शुरू की तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. उसकी निशानदेही पर मसौढ़ी और बेउर थाना क्षेत्र से गिरोह में जुड़े अन्य 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
![बरामद सामान.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-02-vis-lootera-arest-pkg-bh10018_02122022180132_0212f_1669984292_1000.jpg)
जेल में बनाया था गैंग: पटना एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि लूटपाट के दौरान विकास को एक ज्वेलरी शॉप से 53 हजार रुपये का कोटक महिंद्रा बैंक का साइन किया हुआ एक चेक मिला था. उसी चेक को क्लियर करवाने के लिए विकास कोटक महिंद्रा बैंक की पेठिया शाखा जा रहा था. तभी पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी बताते हैं कि गिरोह में शामिल अपराधी किराए के मकान में रहकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. पिछले ही महीने विकास जेल से छूट कर आया था. जेल में रहने के दौरान ही उसने अन्य लोगों को गिरोह में शामिल किया था. पिछले माह कुल छह लूट और डकैती जैसी घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस गिरोह के द्वारा लूटे गए सामान में 80 फीसदी सामान बरामद कर लिया है.
इसे भी पढ़ेंः कटिहार में गैंगवार, कई राउंड फायरिंग की खबर
'पुलिस को सूचना मिली कि फुलवारी थाना क्षेत्र के एम्स इलाके में कुछ बदमाश घटना को अंजाम देने वाले हैं. फुलवारी थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान लगा दिया. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने विकास नामक बदमाश को धर दबोचा. उसके पास 53 हजार का चेक मिला था. पूछताछ में उसने लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. उसकी निशानदेही पर मसौढ़ी और बेउर थाना क्षेत्र से गिरोह में जुड़े 8 अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया'-मानवजीत सिंह ढिल्लो, पटना एसएसपी