पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण विकराल रूप लेता जा रहा है. शनिवार को पटना के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना से 9 मरीजों की मौत हो गई. पीएमसीएच में कोरोना से सर्वाधिक 5 मरीजों की जान गई, जबकि एनएमसीएच में 3 मरीजों की मौत हुई. पटना एम्स में भर्ती एक मरीज की कोरोना से मौत हुई.
यह भी पढ़ें- कोरोना की दूसरे लहर ने छीना रोजगार, मजबूर होकर महाराष्ट्र से घर लौट रहे प्रवासी
3469 नए मरीज मिले
कोरोना के 81 मरीज पीएमसीएच में, 71 मरीज एनएमसीएच में और 104 मरीज पटना एम्स में भर्ती हैं. शनिवार को बिहार में रिकॉर्ड 3469 नए कोरोना संक्रमित मिले, जिसमें पटना में सर्वाधिक 1431 नए मरीज मिले. गया में 310 और मुजफ्फरपुर में 183 नए कोरोना मरीज मिले. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 11998 हो गई है. कोरोना के मरीजों का रिकवरी रेट गिरकर 95.13% हो गया है. बिहार में कोरोना से अब तक 1604 मरीजों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 95112 सैंपल की जांच की गई.
2.5 लाख लोगों को लगा टीका
शनिवार को 252835 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. 227610 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया, जबकि 25225 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया गया. बिहार में अब तक 4108246 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है, जबकि 574897 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज भी लग गया है.
यह भी पढ़ें- पटना में कोरोना का कहर: कई विभागों के अधिकारी संक्रमित, RJD ऑफिस में लगा ताला