ETV Bharat / state

एक सप्ताह में नाइट कर्फ्यू संभव, CM नीतीश करेंगे जिलाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श - कोरोना मरीजों की बढ़ रही संख्या

राज्य में कोरोना मरीजों की बढ़ रही संख्या को लेकर बिहार सरकार अलर्ट है. बिहार सराकर देश के अन्य राज्यों की तरह नाइट कर्फ्यू लगा सकती है. सीएम ने नीतीश कुमार ने एक बैठक के दौरान इसकी जानकारी दी.

Night curfew may be apply in Bihar
Night curfew may be apply in Bihar
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 7:37 PM IST

Updated : Apr 9, 2021, 7:55 PM IST

पटना: महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, दिल्ली समेत अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी नाइट कर्फ्यू लग सकता है. मीडिया के सवालों पर सीएम नीतीश कुमार ने इसके संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि इसे लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बिहार में एक सप्ताह के लिए सभी शिक्षण संस्थान बंद, 30 अप्रैल तक शाम 7 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें, जानें और क्या लिए गए हैं फैसले

पटना में कोरोना की समीक्षा के बाद सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया कर्मियों के सवालों पर कहा कि राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अगर स्थिति में सुधार नहीं होती है तो अधिकारियों के साथ बैठक के बाद नाइट कर्फ्यू पर विचार करेंगे.

बिहार में भी नाइट कर्फ्यू संभव
उन्होंने एक दूसरे सवाल के जवाब में कहा कि इस बार लॉकडाउन लगेगा या नहीं यह आगे बात है. पिछले साल कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन से बहुत अनुभव प्राप्त हुआ है. लिहाजा इस बार कही कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने कहा कि कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. जिससे फायदे भी बात कही जा रही है. लिहाजा बिहार में नाइट कर्फ्यू को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा.

सीएम नीतीश कुमार

सीएम करेंगे जिलाधिकारियों से बात
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जिलाधिकारियों के साथ मीटिंग होगी. जिसमें जिलों में कोरोना की स्थिति पर चर्चा की जाएगी. अगर ऐसे लगेगा कि राज्य में नाइट कर्फ्यू की जरूरत है तो इसे लागू किया जाएगा.

दरअसल, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों से भारी संख्या में लोग बिहार वापसी कर रहे हैं. स्टेशनों पर जांच के दौरान कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. पिछले 15 दिनों की बात करें तो बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. हरेक दिन राज्य में करीब 2000 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है.

पटना: महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, दिल्ली समेत अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी नाइट कर्फ्यू लग सकता है. मीडिया के सवालों पर सीएम नीतीश कुमार ने इसके संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि इसे लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बिहार में एक सप्ताह के लिए सभी शिक्षण संस्थान बंद, 30 अप्रैल तक शाम 7 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें, जानें और क्या लिए गए हैं फैसले

पटना में कोरोना की समीक्षा के बाद सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया कर्मियों के सवालों पर कहा कि राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अगर स्थिति में सुधार नहीं होती है तो अधिकारियों के साथ बैठक के बाद नाइट कर्फ्यू पर विचार करेंगे.

बिहार में भी नाइट कर्फ्यू संभव
उन्होंने एक दूसरे सवाल के जवाब में कहा कि इस बार लॉकडाउन लगेगा या नहीं यह आगे बात है. पिछले साल कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन से बहुत अनुभव प्राप्त हुआ है. लिहाजा इस बार कही कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने कहा कि कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. जिससे फायदे भी बात कही जा रही है. लिहाजा बिहार में नाइट कर्फ्यू को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा.

सीएम नीतीश कुमार

सीएम करेंगे जिलाधिकारियों से बात
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जिलाधिकारियों के साथ मीटिंग होगी. जिसमें जिलों में कोरोना की स्थिति पर चर्चा की जाएगी. अगर ऐसे लगेगा कि राज्य में नाइट कर्फ्यू की जरूरत है तो इसे लागू किया जाएगा.

दरअसल, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों से भारी संख्या में लोग बिहार वापसी कर रहे हैं. स्टेशनों पर जांच के दौरान कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. पिछले 15 दिनों की बात करें तो बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. हरेक दिन राज्य में करीब 2000 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है.

Last Updated : Apr 9, 2021, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.