पटनाः बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ के 40 युवाओं को एनआईए ने नोटिस (NIA notice 40 people in PFI case in Patna) दिया है. केंद्र सरकार ने PFI पर प्रतिबंध लगाने के बाद अब इससे जुड़े लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पीएफआई और अन्य संगठनों पर पूरी तरह से लगाम लगाने के लिए एनआईए ने पटना के दानापुर के फुलवारी शरीफ के युवाओं नोटिस जारी किया है. मिली जानकारी के अनुसार सभी 40 लोगों के पास नोटिस पहुंच चुका है और एक-एक कर उन्हें बुलाकर पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः नालंदा में NIA ने संदिग्धों के घरों पर छापेमारी, मोबाइल, पासपोर्ट सहित कई दस्तावेज जब्त
दो युवकों से हो चुकी है पूछताछः मिली जानकारी के अनुसार दानापुर के मौलाबाग के रहने वाले सोनू और खगौल रोड के रहने वाले ग्यासुद्दीन से पूछताछ की जा चुकी है. जिन लोगों को नोटिस जारी किया गया है उनसे बारी-बारी से एनआईए के कार्यालय में फुलवारी शरीफ थाना के सहयोग से बुलाकर पूछताछ की जा रही है और उनकी पीएफआई से जुड़ी गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है.
खंगाले जा रहे हैं सात लोगों के बैंक खातेः राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में पहली बार पीएफआई से जुड़े लोगों का पता चला था जिसके बाद राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार और केंद्रीय जांच एजेंसी ने एक्शन लिया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने PFI से जुड़े संदिग्धों का नाम और उनके बैंक खातों की जानकारी बिहार सरकार मुख्य सचिव को भेजी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने PFI के खिलाफ UAPA एक्ट के तहत कार्रवाई करने का निर्देश राज्य सरकार को दिया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी ने बिहार के मुख्य सचिव को कुल 7 लोगों के नाम, बैंक खाता और अन्य डिटेल्स भेजे हैं. इसके बाद में बिहार सरकार की गृह विभाग के द्वारा बिहार के विभिन्न जिले के डीएम को संदिग्धों की बैंक डिटेल के माध्यम से उनके अकाउंट को फ्रीज करने का निर्देश दिया है.
पीएफआई के विधि प्रमुख के खाते पर नजरः जिन सात लोगों की डिटेल्स केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मुख्य सचिव को भेजी हैं. उसमें लखनऊ से गिरफ्तार दरभंगा के लहरियासराय थाना क्षेत्र के शेर मोहम्मद मोहल्ला निवासी नूरूद्दीन जंगी उर्फ एडवोकेट का खाता दरभंगा SBI शाखा में होने की बात कही गई है. जिसका खाता नंबर 397399136967 है. इसके अलावा दो खाता PFI के विधि प्रमुख के नाम से संचालित है. इसमें एक दरभंगा HDFC में खाता संख्या - 0069114000919103 और दरभंगा केनरा बैंक में खाता संख्या - 0142101027691 संचालित है. बता दें कि पीएफआइ के विधि प्रमुख नूरूद्दीन जंगी ही हैं.
मुंबई और दरभंगा में भी खुलवाया है खाताः इन तीनों खाते के अलावा एक पीएफआई के मिथिलांचल जिलाध्यक्ष के नाम से संचालित है, जो दरभंगा SBI के सिटी शाखा में खाता संख्या- 39716488429 है. हालांकि, इसी नाम से एक खाता 0772010108046 सीतामढ़ी के घरवाड़ा में UBI संचालित है. वहीं छठा खाता 50100047528841 पीएफआई के प्रदेश सचिव एहसान परवेज के नाम से अररिया स्थित HDFC बैंक में संचालित है. ऐहसान अररिया के जोकीहाट स्थित इस्लामटोला का निवासी है. इसके अतिरिक्त सातवां खाता 005510110007970 महबूब आलम के नाम मुंबई के बैंक आफ इंडिया में संचालित है. महबूब आलम भी दरभंगा का निवासी है. हालांकि, वह मुंबई में रहता है. वहां वह नागपारा जिला का अध्यक्ष है.
पीएफआई पर बड़ी कार्रवाई की तैयारीः यह कहा जा सकता है कि केंद्र सरकार के निर्देश पर पीएफआई पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी हो रही है. केंद्र सरकार ने बैंक डिटेल के साथ-साथ पैन डिटेल भेजा है. आपको बता दें कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर देश विरोधी गतिविधियों को संचालित करने के अनगिनत आरोप हैं. गृह विभाग के द्वारा भेजी गई सूची में एक अररिया, चार दरभंगा, 11 सीतामढ़ी के रहने वाले हैं. इसमें मुख्य रूप से एहसान परवेज स्टेट सेक्रेट्री, नूरुद्दीन जंगी लीगल हेड पीएफआई और महबूब आलम जिला अध्यक्ष मिथिलांचल के खातों को फ्रीज करने का निर्देश दिया गया है. यही नहीं पीएफआई के अन्य संगठनों पर भी ठोस कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.
तीन आरोपी अब भी फरारः पटना के फुलवारीशरीफ मामले में दरभंगा के तीन आरोपितों में अब भी दो फरार चल रहे हैं. इसमें सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी पीएफआइ के प्रदेश महासचिव सनाउल्लाह उर्फ आकीब और मुस्तिकीम अब भी फरार है. एनआइए की टीम ने बीते 28 जुलाई को इन तीनों आरोपितों के घर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान सनाउल्लाह और लखनऊ से गिरफ्तार नूरुद्धीन जंगी के घर से कई दस्तावेज, पीएफआइ के संविधान व मोबाइल को जब्त किया गया था. इसके बाद NIA की टीम ने 8 सितंबर को मुस्तिकीम समेत लहेरियासराय के उर्दू मोहल्ला स्थित राजटोली में दानिश लॉज में भी छापेमारी की थी. इस दौरान एनआईए की टीम को कई अहम दस्तावेज हाथ लगे थे.
कार्रवाई को लेकर राजनीति शुरूः पीएफआई के खिलाफ हो रही कार्रवाई को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. भाकपा माले के विधायक गोपाल रविदास ने फुलवारी और दानापुर अंतर्गत 40 लोगों को एनआईए का द्वारा दिये गये नोटिस को लेकर आरोप लगाया गया है कि एक खास समुदाय के लोगों को टारगेट किया जा रहा है. उन्होंने यहां तक कह दिया है कि आरएसएस और भाजपा के इशारे पर फुलवारी शरीफ में एक समुदाय को टारगेट किया जा रहा है. लोगों को जानबूझकर फंसाने की कोशिश की जा रही है.
"आरएसएस और भाजपा के इशारे पर फुलवारी और दानापुर में एक समुदाय को टारगेट किया जा रहा है. लोगों को जानबूझकर फंसाने की कोशिश की जा रही है" - गोपाल रविदास, विधायक, भाकपा माले
ये भी पढ़ेंः नूरुद्दीन जंगी के परिवार से मिले माले MLA, कहा- 'एक खास समुदाय को टारगेट कर रही केंद्र सरकार'