बिहार में बढ़ सकता है लॉकडाउन
बिहार में लॉकडाउन की मियाद बढ़ाई जा सकती है. खुद CM नीतीश कुमार इसकी समीक्षा कर रहे हैं. लॉकडाउन का चौथा चरण लगभग एक सप्ताह बढ़ाया जा सकता है. मुख्यमंत्री सभी जिलों के डीएम और प्रधान सचिव के साथ हाईलेवल मीटिंग कर चुके हैं. उम्मीद है कि सीएम नीतीश आज इसकी घोषणा कर सकते हैं.
12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट पर नजर
12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर अब कोई भी एलान सुप्रीम कोर्ट का रुख देखने के बाद ही होगा, जहां इस मामले की सुनवाई आज होनी है. हालांकि इसके बावजूद शिक्षा मंत्रालय परीक्षा से जुड़ी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है. इसने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के साथ भी इसे लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की है. इसमें परीक्षा से जुड़े बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई है.
विमानों का ऑपरेशन पर हो सकता है शिड्यूल जारी
नागर विमानन मंत्रालय के आदेश के बाद पहली जून से पटना एयरपाेर्ट से विमानाें का ऑपरेशन 50 प्रतिशत कैप पर रह जाएगा. इस आधार पर दिल्ली, काेलकाता, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद और अन्य शहराें के लिए 30 जाेड़ी विमानाें का परिचालन हाेगा. इसका शिड्यूल एक-दाे दिन में जारी हाे जाने की संभावना है. फिलहाल पटना एयरपाेर्ट से 80 फीसदी कैप पर भले ही 48 जाेड़ी विमानाें का शिड्यूल चल रहा था.
घट रहे कोरोना के आंकड़ों पर नजर
बिहार में कोरोना संक्रमण दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं लगातार रिकवरी रेट बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे में बिहार में 1475 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. वहीं इसी के साथ ही राज्य में अब कुल 18,377 सक्रिय मरीज हैं. कोरोना के घटते आंकड़ों पर हमारी नजर रहेगी.
बिहार में ब्लैक फंगस
कोविड संक्रमण से ठीक हुए मरीजों में ब्लैक फंगस का खतरा सामने आ रहा है. देश के कई राज्यों के साथ ही अब बिहार में भी ब्लैक फंगस के 300 से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं. सरकार ने इस बीमारी को महामारी घोषित कर दिया है. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.
प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी
बिहार में लॉकडाउन लागू है. लेकिन दूसरे राज्यों में अटके प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी है. राज्य के विभिन्न रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और पटना एयरपोर्ट पर अन्य राज्यों से यात्री आ रहे हैं. सरकार इन्हें रोजगार देने का प्रयास कर रही है. इस पर भी हमारी नजर रहेगी.
वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पर नजर
पटना में रविवार को लगातार 5वें दिन 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को कोरोना का टीका नहीं लगा. डिस्ट्रिक्ट इम्यूनाइजेशन ऑफिसर डॉक्टर एसपी विनायक ने जानकारी दी कि वैक्सीन का 2.16 लाख डोज आने वाला है. इसके बाद सोमवार को 18 प्लस का भी वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा. इसलिए हमारी नजर आज टीकाकरण पर भी बनी रहेगी.
शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान
बिहार में शराब की तस्करी तेज हो गई है. जिसे देखते हुए राज्य में उत्पाद विभाग ने विशेष अभियान चला रखा है. इसी के तहत बिहार के कई जिलों में आज भी शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी रहेगा.
सूबे में बारिश का अलर्ट
बिहार में आने वाले अगले 24 घंटों के दौरान पूरे बिहार में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है. वहीं एक-दो स्थानों पर भारी बारिश भी होने की संभावना है. अगले 24 घंटों के बाद अगले दो से 3 दिनों में धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि शुरू होगी. मौसम फिर से पहले की तरह हो जाएगा.