पटना: राज्य सरकार द्वारा नवगठित विभिन्न आयोगों एवं बोर्डों में मनोनीत राजद नेताओं का शुक्रवार को पार्टी के राज्य कार्यालय में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. मिठाइयां बांटी गई. पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं को आयोग और बोर्डों में सम्मानजनक स्थान दिए जाने से आम कार्यकर्ताओं में काफी खुशी का माहौल था. इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ेंः Bihar News: महिला आयोग की अध्यक्ष अश्वमेघ देवी ने ग्रहण किया पदभार, बोलीं- 'महिलाओं के सम्मान के लिए करेंगी काम'
पार्टी की ताकत कार्यकर्ता होते हैं: पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह द्वारा आयोगों एवं बोर्डों में मनोनीत पार्टी नेताओं को बारी-बारी से साल, बुके और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि किसी पार्टी की ताकत उसके कार्यकर्ता होते हैं. अपने समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ताओं के बल पर ही विपरीत स्थितियों में भी राजद हर चुनौतियों का मुकाबला काफी मजबूती के साथ करता रहा है. अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से ही हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और अपने नेता तेजस्वी यादव के संदेश को जन-जन तक पहुंचा पाते हैं.
"अभी आयोगों और बोर्डों में जिन सम्मानित साथियों को स्थान दिया गया है, वे सभी वर्षों से पार्टी के सांगठनिक कार्यों से जुड़े रहे हैं. सभी वर्गों को सम्मान जनक स्थान दिया गया है. किसी साथी को निराश होने की जरूरत नहीं है, यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. अभी आगे और भी कई कमिटियों का गठन होने वाला है. पार्टी नेतृत्व कार्यकर्ताओं के प्रति खुद काफी संवेदनशील है और उनके मान और सम्मान का ख्याल रखती है."- जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, राजद
कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार: संस्कृत शिक्षा बोर्ड के सदस्य बने चित्तरंजन गगन ने कहा कि यह सम्मान हम सबों के लिए आशीर्वाद स्वरूप है. जिस प्रकार पार्टी नेतृत्व ने स्वत: संज्ञान लेकर हम कार्यकर्ताओं को आयोग एवं बोर्ड में स्थान देने का काम किया है इससे कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है.