पटना: कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश लॉकडाउन है. वहीं, इस लॉकडाउन में तरह-तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं. राजधानी पटना के नेउरा ओपी थाना क्षेत्र में ममता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. नेउरा ओपी थाना इलाके के बेला गांव के पास सड़क किनारे एक नवजात मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गई है.
जांच में स्वस्थ पाया गया नवजात
नवजात शिशु को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं. जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर राहगीरों और आसपास के गांव के लोगों की भीड़ लग गई. लोग आशंका जता रहे थे कि शायद लोकलाज के भय से कोई महिला नाजायज संतान होने के कारण उसे सड़क किनारे फेंक कर चली गई होगी. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही नेउरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बच्चे को कब्जे में लिया और बिहटा रेफरल अस्पताल ले गई. यहां डॉक्टर्स ने बच्चे की स्वास्थ्य जांच की. डॉक्टर ने बताया कि नवजात स्वस्थ है.
चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंपा गया बच्चा
पुलिस ने इस बारे में चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना दे दी है. ग्रामीणों का कहना है कि सुबह जब खेत से लौट रहे थे तब सड़क किनारे एक बच्चा फेंका मिला. इस पूरे मामले पर नेउरा प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि बेला गांव के पास एक महीने का बच्चा मिला था, जिसकी स्वास्थ जांच करने के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना दे दी गई है. बच्चे को उनके हवाले कर दिया है. बच्चा किसका है इसकी जांच करने में पुलिस जुट गई है.