पटना: पटना एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन का कार्य चल रहा है. इस दौरान एयरपोर्ट में लगातार हवाई जहाज का भी परिचालन हो रहा है. परिचालन बाधित न हो और यात्रियों को किसी तरह की समस्या न हो. इसे देखते हुए यात्री सुविधा के लिए शेड का निर्माण किया गया है, जिसका उद्घाटन किया गया.
पटना एयरपोर्ट पर बने यात्री शेड में ही विभिन्न कंपनी का टिकट काउंटर भी बनाए गए हैं. इस नए टिकट काउंटर से यात्री अब अपना टिकट ले सकेंगे. साथ ही 15 अगस्त तक पटना एयरपोर्ट पर कई यात्री सुविधा बढ़ाने का लक्ष्य एयरपोर्ट प्रबंधन ने तय किया है. निर्माण कार्य के साथ- साथ यात्रियों के लिए सुविधाओं पर भी ध्यान दिया जा रहा है.
पर्यटन विभाग के अधिकारी रहे मौजूद
वहीं, इस दौरान पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव संजय सिंह एयरपोर्ट के निदेशक भूपेश चंद्र नेगी के साथ साथ विमान कंपनी के कई अधिकारी भी उपस्थित रहे. पटना एयरपोर्ट पर इस कोरोना काल में निर्माण कार्य के साथ साथ यात्री सुविधा पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिससे एयरपोर्ट पर आने जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो.