पटना: कोरोना के कारण शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं और अभी तक यह पटरी पर भी नहीं लौट पाई है. मेडिकल में एडमिशन के लिए साल 2020 में आयोजित हुई नीट परीक्षा का रिजल्ट साल खत्म होने के काफी पहले ही आ गया था, लेकिन कोरोना के कारण कॉलेज में नामांकन प्रक्रिया नहीं हो पाई थी और अभी तक कॉलेजों में नामांकन चल रहे हैं.
इसी बीच बिहार सरकार ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए आखिरी तारीख 15 मार्च तय कर दी है. सभी महाविद्यालयों को नए सत्र में क्लासेस जल्द शुरू करने का निर्देश दिया गया है. ऐसे में पटना के राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में भी नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
पढ़े: बिहार में एक और शुगर मिल बंद! भुखमरी की कगार पर पहुंचे गन्ना किसान
प्राचार्य ने दी जानकारी
पटना के कदमकुआं स्थित राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर दिनेश्वर प्रसाद ने बताया कि बैचलर इन आयुर्वेदिक मेडिकल साइंस के लिए कॉलेज में 125 सीटें हैं और सभी पर नामांकन कंप्लीट हो चुका है. BAMS में 500 से ऊपर कटऑफ गया है. इसके साथ ही पीजी के नए बैच का भी एडमिशन चल रहा है और महाविद्यालय में 48 सीटें हैं जिनमें से 44 सीटों पर एडमिशन हो गया है और शेष 4 सीटों पर जल्द ही एडमिशन पूरा कर लिया जाएगा. प्राचार्य डॉ दिनेश्वर प्रसाद ने बताया कि मेडिकल के नए बैच चाहे वह बैचलर के हो या फिर पीजी दोनों के नए सत्र की क्लासेस 1 मार्च से शुरू हो रही हैं.
कोरोना के कारण लेट शुरू हुआ सेशन
प्राचार्य डॉ दिनेश्वर प्रसाद ने बताया कि निश्चित तौर पर कोरोना के कारण सेशन काफी लेट हो चुका है विश्वविद्यालय का प्रयास है कि सिलेबस को थोड़ा मिनिमाइज किया जाए. उन्होंने कहा कि क्योंकि यह सेशन जुलाई का सेशन था और अभी मार्च में इसके क्लासेस शुरू होने जा रहे हैं, ऐसे में दिसंबर तक फर्स्ट ईयर का सिलेबस कंप्लीट हो जाए इसके लिए वह प्रयास कर रहे हैं.
पढ़े: गया में भी पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध-प्रदर्शन
कॉलेज की तैयारियां पूरी
उन्होंने कहा कि वह प्रोफेसर्स और छात्रों से रिक्वेस्ट करेंगे कि जो साल भर में पढ़ाई करनी है उसे जल्दी से कंप्लीट कर लिया जाए, ताकि आगे के सेमेस्टर सुचारू रूप से चल सके. उन्होंने कहा कि 1 मार्च से नए बैच की पढ़ाई शुरू हो रही है इसमें बीएएमएस के लिए 15 दिन का फाउंडेशन कोर्स निर्धारित किया गया है, जिसमें इंग्लिश, संस्कृत, कंप्यूटर आदि कुछ विषयों की संक्षिप्त जानकारी छात्रों को दी जाएगी. उन्होंने कहा कि नए सत्र की क्लासेज शुरू करने के लिए कॉलेज की तैयारी अंतिम चरण में है और 1 मार्च से सुचारू रूप से कॉलेज में नए बैच की क्लासेज शुरू हो जाएंगी.