पटना: राजधानी के बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में बुधवार को नए सत्र की शुरूआत हुई. इस मौके पर आयोजित समारोह में कुलपति रामेश्वर सिंह, डीन जे के सिंह सहित विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, कर्मचारी और नए स्टूडेंट्स मौजूद रहे. इस दौरान उन्हें विश्वविद्यालय के नियम, सत्र के अवधि और क्लास के संचालन के बारे में जानकारी दी गई.
'विश्वविद्यालय का नाम रौशन करेंगे'
कुलपति रामेश्वर सिंह ने कहा कि कुल 60 नए छात्र-छात्राओं का एडमिशन हुआ है. बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में नए सत्र की शुरुआत हो रही है. यही छात्र हमारे विश्वविद्यालय का नाम रौशन करेंगे. इसको लेकर छात्रों को विश्वविद्यालय के नियम बताए गए हैं. जिसे फॉलो कर छात्र अपना अध्ययन सरलता से करेंगे. उम्मीद है कि सिस्टम के अनुरूप स्टूडेंट्स अपने आप को ढालेंगे और सही से शिक्षण कार्य को करेंगे.
पशुपालन को दिया जा रहा बढ़ावा
बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय से पास आउट छात्र-छात्रा लगातार बिहार में पशुपालन को बढ़ावा दे रहे हैं. सरकार के सपने को आगे बढ़ाने में सहायक बने हैं. बिहार का एकमात्र पशुपालन विश्वविद्यालय हमेशा नई ऊंचाई को छू रहा है.