ETV Bharat / state

आवास के लिए विधायकों को अभी और करना होगा इंतजार - MLA Housing Patna

पटना के कारगिल चौक के पास विधायकों के आवास का निर्माण पिछले कई सालों से हो रहा है. 246 फ्लैट्स का निर्माण किया जाना है. जिसमें से 190 पर काम शुरू कराया गया है. एक सौ फ्लैट्स का स्ट्रक्चर पूरा हो गया है और 62 फ्लैट्स में काम बहुत ज्यादा नहीं बचा है. विधानसभा अध्यक्ष ने इसे जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है.

patna
patna
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 7:32 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार बड़ी संख्या में नए विधायक चुनकर आए हैं. बिहार में पहले से ही विधायकों के आवास को लेकर बड़ी समस्या आ रही है, अब नए विधायकों के लिए भी आवास चाहिए. लेकिन इसकी व्यवस्था अभी तक नहीं हो सकी है. हार चुके विधायकों ने अपना आवास नहीं छोड़ा है. विधानसभा का सत्र अगले महीने से शुरू होगा और करीब एक महीने तक चलेगा. ऐसे में नए विधायकों को होटल में या फिर किराए के मकान में ही रहना होगा.

सभी दल में चुनकर आए हैं नए विधायक
पिछले दिनों भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ विधानसभा अध्यक्ष ने आवास को लेकर बैठक की थी. पटना के कारगिल चौक के पास विधायकों के आवास का निर्माण पिछले कई सालों से हो रहा है. 246 फ्लैट्स का निर्माण किया जाना है. जिसमें से 190 पर काम शुरू कराया गया है. एक सौ फ्लैट्स का स्ट्रक्चर पूरा हो गया है और 62 फ्लैट्स में काम बहुत ज्यादा नहीं बचा है. विधानसभा अध्यक्ष ने इसे जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है.

लेकिन पूरा मामला कोर्ट में है और इसके कारण भी विधायकों के फ्लैट्स के निर्माण में विलंब हो रहा है. पटना में विधायकों के लिए जो फ्लैट्स हैं, उसमें पहले से विधायकों का कब्जा है. काफी संख्या में विधायक इस बार चुनाव हार गए हैं, तो भी आवास नहीं छोड़े हैं. वरीयता के आधार पर विधायकों को आवास आवंटित किया गया है, लेकिन नए विधायक आवास से वंचित हैं और नए विधायकों को किराए के मकान में ही रहना होगा. ऐसे विधानसभा सत्र के दौरान होटल में भी रहने की सुविधा विधानसभा के तरफ से दी जाएगी. विधायक के साथ सुरक्षाकर्मी भी रहते हैं. हालांकि सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि विधायक जी जैसी व्यवस्था करेंगे, उसी में रहना होगा.

कई नए विधायक आए हैं जीतकर
इस बार बीजेपी विधायकों की संख्या 2015 के मुकाबले अधिक है. वहीं, जदयू ने भी इस बार कई नए चेहरे को उतारा था. उनकी पार्टी को केवल 43 सीट पर ही जीत मिली है. जिसमें कई नए विधायक भी हैं. वहीं, इस बार माले को 19 सीट पर जीत मिली है. ओवैसी की पार्टी पहली बार 5 सीट जीती है. बसपा और लोजपा के विधायक भी पहली बार जीत कर आए हैं. आरजेडी के भी कई विधायक नये हैं. ऐसे में पहले से विधायकों के लिए आवास कम थे, अब नए विधायकों के आने से परेशानी और बढ़ रही है.

किस पार्टी के कितने विधायक

पार्टी का नाम विधायकों की संख्या
भाजपा 74
जदयू 43
हम 4
बीआईपी 4
राजद 75
कांग्रेस 19
भाकपा माले12
भाकपा 2
माकपा 2
एआईएमआईएम5
बसपा 1
लोजपा 1
निर्दलीय 1
कुल243

लोजपा और निर्दलीय विधायक ने सरकार का समर्थन किया है.

ये भी पढ़ेंः कृषि कानून के विरोध में 30 जनवरी को पूरे बिहार में बनाएंगे मानव श्रृंखला: तेजस्वी

लंबे समय से चल रहा है विधायक आवास का निर्माण कार्य
विधायकों के आवास की समस्या तब तक समाप्त नहीं होगी, जब तक विधायक फ्लेट पूरी तरह बनकर तैयार ना हो जाए. लेकिन विधायक आवास बनाने वाली एजेंसी ने बीच में ही काम रोक दिया. तब सरकार ने एजेंसी को हटा दिया और एजेंसी कोर्ट में चली गई. यानी कि पूरा मामला कोर्ट में होने के कारण निर्माण कार्य में विलंब हो रहा है. ऐसे में जब बजट सत्र 1 महीने से भी अधिक समय तक चलेगा तो विधायकों को किराए के मकान का ही सहारा होगा.

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार बड़ी संख्या में नए विधायक चुनकर आए हैं. बिहार में पहले से ही विधायकों के आवास को लेकर बड़ी समस्या आ रही है, अब नए विधायकों के लिए भी आवास चाहिए. लेकिन इसकी व्यवस्था अभी तक नहीं हो सकी है. हार चुके विधायकों ने अपना आवास नहीं छोड़ा है. विधानसभा का सत्र अगले महीने से शुरू होगा और करीब एक महीने तक चलेगा. ऐसे में नए विधायकों को होटल में या फिर किराए के मकान में ही रहना होगा.

सभी दल में चुनकर आए हैं नए विधायक
पिछले दिनों भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ विधानसभा अध्यक्ष ने आवास को लेकर बैठक की थी. पटना के कारगिल चौक के पास विधायकों के आवास का निर्माण पिछले कई सालों से हो रहा है. 246 फ्लैट्स का निर्माण किया जाना है. जिसमें से 190 पर काम शुरू कराया गया है. एक सौ फ्लैट्स का स्ट्रक्चर पूरा हो गया है और 62 फ्लैट्स में काम बहुत ज्यादा नहीं बचा है. विधानसभा अध्यक्ष ने इसे जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है.

लेकिन पूरा मामला कोर्ट में है और इसके कारण भी विधायकों के फ्लैट्स के निर्माण में विलंब हो रहा है. पटना में विधायकों के लिए जो फ्लैट्स हैं, उसमें पहले से विधायकों का कब्जा है. काफी संख्या में विधायक इस बार चुनाव हार गए हैं, तो भी आवास नहीं छोड़े हैं. वरीयता के आधार पर विधायकों को आवास आवंटित किया गया है, लेकिन नए विधायक आवास से वंचित हैं और नए विधायकों को किराए के मकान में ही रहना होगा. ऐसे विधानसभा सत्र के दौरान होटल में भी रहने की सुविधा विधानसभा के तरफ से दी जाएगी. विधायक के साथ सुरक्षाकर्मी भी रहते हैं. हालांकि सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि विधायक जी जैसी व्यवस्था करेंगे, उसी में रहना होगा.

कई नए विधायक आए हैं जीतकर
इस बार बीजेपी विधायकों की संख्या 2015 के मुकाबले अधिक है. वहीं, जदयू ने भी इस बार कई नए चेहरे को उतारा था. उनकी पार्टी को केवल 43 सीट पर ही जीत मिली है. जिसमें कई नए विधायक भी हैं. वहीं, इस बार माले को 19 सीट पर जीत मिली है. ओवैसी की पार्टी पहली बार 5 सीट जीती है. बसपा और लोजपा के विधायक भी पहली बार जीत कर आए हैं. आरजेडी के भी कई विधायक नये हैं. ऐसे में पहले से विधायकों के लिए आवास कम थे, अब नए विधायकों के आने से परेशानी और बढ़ रही है.

किस पार्टी के कितने विधायक

पार्टी का नाम विधायकों की संख्या
भाजपा 74
जदयू 43
हम 4
बीआईपी 4
राजद 75
कांग्रेस 19
भाकपा माले12
भाकपा 2
माकपा 2
एआईएमआईएम5
बसपा 1
लोजपा 1
निर्दलीय 1
कुल243

लोजपा और निर्दलीय विधायक ने सरकार का समर्थन किया है.

ये भी पढ़ेंः कृषि कानून के विरोध में 30 जनवरी को पूरे बिहार में बनाएंगे मानव श्रृंखला: तेजस्वी

लंबे समय से चल रहा है विधायक आवास का निर्माण कार्य
विधायकों के आवास की समस्या तब तक समाप्त नहीं होगी, जब तक विधायक फ्लेट पूरी तरह बनकर तैयार ना हो जाए. लेकिन विधायक आवास बनाने वाली एजेंसी ने बीच में ही काम रोक दिया. तब सरकार ने एजेंसी को हटा दिया और एजेंसी कोर्ट में चली गई. यानी कि पूरा मामला कोर्ट में होने के कारण निर्माण कार्य में विलंब हो रहा है. ऐसे में जब बजट सत्र 1 महीने से भी अधिक समय तक चलेगा तो विधायकों को किराए के मकान का ही सहारा होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.