पटना: बिहार विद्युत विनायक आयोग की ओर से शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2020 और 21 के लिए नए विद्युत दर की घोषणा की जाएगी. इससे पहले पिछले महीने में ही आयोग ने डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी और संचरण कंपनी की ओर से दी गई याचिकाओं पर सुनवाई की थी. सुनवाई के बाद आयोग ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. निश्चित तौर पर आयोग डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी और संचरण कंपनी की ओर से किए गए दावे को लेकर फैसला करेगी.
बिहार में प्रति यूनिट बढ़नी चाहिए विद्युत दर
बिहार विद्युत विनियामक आयोग के सामने साउथ बिहार और नॉर्थ बिहार की डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने विद्युत दर बढ़ाने की याचिका दायर की थी. साथ ही विद्युत संचरण करने वाली कंपनियों ने भी अपनी याचिका में साफ-साफ कहा था कि बिहार में विद्युत दर प्रति यूनिट बढ़नी चाहिए.
गुरुवार को आयोग नई विद्युत दर पर लेगा फैसला
निश्चित तौर पर आयोग ने सभी याचिकाओं को सुना था और अब उस याचिका पर गुरुवार को आयोग नई विद्युत दर पर फैसला लेगा. बता दें कि गुरुवार को जो फैसला आयोग लेगा वह नई विद्युत दर बिहार में 1 अप्रैल से लागू हो जाएगा.