पटना: बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार फिर तेज हो गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्यभर में कोविड 19 के 565 नए मामले सामने आए हैं. इनमें सबसे अधिक पटना में 565 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही पटना में सक्रिय मरीजों की संख्या 2510 तक पहुंच गई है. बुधवार को संक्रमित एक मरीज की मौत भी हुई है.
ये भी पढ़ें: ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव कोरोना पॉजिटिव, PM मोदी के कार्यक्रम में नहीं होंगे शामिल
कोरोना के 565 नए मरीज मिले: राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में कोरोना के 565 नए मामले सामने आने के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 2,510 हो गई है. नए मिले मरीजों में पटना के अतिरिक्त भागलपुर में 89, बांका में 38, गया में 23 तथा खगड़िया में 20 संक्रमित पाए गए. पिछले 24 घंटे के दौरान 1,20,293 नमूनों की जांच की गई है. राहत की बात है कि अधिकांश मरीज होम आइसोलेशन में ही है. पिछले 24 घंटों में 398 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गये हैं. फिलहाल राज्य में रिकवरी रेट 98.23 प्रतिशत है.
बिहार में पिछले कुछ दिनों से कोरोना का असर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे स्वास्थ्य महकमा भी चिंतित है. कोरोना के बढ़ते खतरे का हाल ये है कि बिहार सरकार के कई मंत्री भी इसकी चपेट में आ चुके हैं.
पढ़ें- तारकिशोर प्रसाद कोरोना संक्रमित, PM मोदी के कार्यक्रम में नहीं होंगे शामिल!
बढ़ाये जा रहे कोरोना जांच की संख्या: कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना के मामले पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़ा है. उन्होंने कहा कि बिहार में प्रतिदिन करीब 1 लाख 25 हजार नमूनों की जांच की जा रही है. जांच करने के मामले में बिहार देश मे अग्रणी राज्यों में है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है.