पटना: सूबे में प्रतिभा की कमी नहीं है. लेकिन आए दिन प्रतिभा का पलायन भी हमें देखने को मिलता है. वैसे कुछ ऐसे लोग भी हैं जो धन दौलत का मोह त्याग कर अपनी मिट्टी का कर्ज अदा करने वतन लौट आते हैं. ऐसे ही एक चिकित्सक हैं डॉक्टर चंद्रिल, जो अपने राज्य की सेवा ही अपना धर्म समझते हैं.
मोतिहारी जिले के रहने वाले चिकित्सक डॉक्टर चंद्रिल ने राज्य की सेवा के लिए विदेश से वापस लौटने का फैसला किया है. अब वह बिहार में रह कर लोगों की सेवा करना चाहते हैं. बतातें चलें कि डॉक्टर चंद्रिल इंटरवेंशनल न्यूरोलॉजिस्ट है जो कुछ साल पहले तक विदेशों में सेवा देते थे.
लोगों को देते हैं चिकित्सकीय सलाह
डॉक्टर चंद्रिल देश में ऐसे चिकित्सकों में शुमार हैं जो बिना खोपड़ीको खोले ऑपरेशन कर सकते हैं. भारत में 10 या 12 चिकित्सक ही ऐसे हैं जो इंटरवेंशनल न्यूरोलॉजिस्ट कहे जाते हैं. डॉक्टर सुदूर गांव में भी जाकर लोगों को चिकित्सकीय सलाह देते हैं और लोगों को यह भी बताते हैं कि ब्रेन स्ट्रोक से कैसे बचा जा सकता है.