ETV Bharat / state

Neha Singh Rathore New Song: कुल धन अडनिया के पास जा रहल बा..! नेहा सिंह राठौर का आया नया गाना - Bhojpuri Folk Song Singer Neha Singh Rathore

भोजपुरी लोकगीत सिंगर नेहा सिंह राठौर (Bhojpuri Folk Song Singer Neha Singh Rathore) अपने गानों से कई मुद्दों को सामने लेकर आती हैं. नेहा ने सोशल मीडिया पर अपना लोकगीत शेयर किया जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इसमें नेहा ने अडानी से लेकर चोकीदार तक पर निशाना साधा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

नेहा सिंह राठौर
नेहा सिंह राठौर
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 10:20 AM IST

पटना: 'यूपी में का बा' फेम नेहा सिंह राठौर (Singer Neha Singh Rathor) अपना एक और नया लोक गीत लेकर आ गई हैं. इस लोक गीत के जरिए नेहा ने अडानी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. गाने अडानी पर तंज कसते हुए नेहा कहती हैं.. अरे कुल धन अडनिया के पास जा रहल बा..! साहेब जी कहे विकास हो रहल बा.. यारी दोस्ती में देसवा के नाश हो रहल बा.. साहेब जी कहे विकास हो रहल बा..चाटुकार सत्ता के खास हो रहल बा.. साहेब जी कहे विकास हो रहल बा.. अरे हंगर इंडेक्स में उपहास हो रहल बा..साहेब जी कहे विकास हो रहल बा..

पढ़ें-Holi 2023 : पटनाइट्स पर चढ़ा होली का खुमार, नेहा सिंह राठौर और हास्य कवियों की प्रस्तुति पर खूब बजी तालियां

फैंस ने किया रिएक्ट: नेहा के सोशल मीडिया पोस्ट पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. कुछ को उनका सरकार पर ऐसे सवाल उठाना काफी पसंद आ रहा है. कुछ फैंस सिंगर को अपना खयाल रखने की सलाह दे रहे हैं, तो कुछ इस गीत के वायरल होने की बात कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'सावधान रहियेगा मैडम जी... ये सोहर भी बवाल मचाने वाला है...', दूसरे ने लिखा, 'सबका नाम खुले आम ले रही हो, कितने से दुश्मनी लोगी नेहा जी, अपना ख्याल रखना बहुत पापी दुनिया है, भगवान आपका भला करे.'

गाने में नेहा ने किया नोटिस पर तंज: बता दें कि नेहा सिंह राठौर को हाल में ही 'यूपी में का बा' सॉन्ग को लेकर नोटिस भेजा गया था और यूपी पुलिस लंबी पूछताछ करते हुए 13 सवाल पूछे थे. नेहा ने अपने इस नये सॉन्ग में इस नोटिस का भी जिक्र किया है. वो कहती हैं लोकगायन ना इनसे बर्दास्त हो रहल बा... गीत गायन पर नोटिस अब पास हो रहल बा...साहेब जी कहे विकास हो रहल बा. इस पोस्ट पर अभी तक 14 सौ से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

पटना: 'यूपी में का बा' फेम नेहा सिंह राठौर (Singer Neha Singh Rathor) अपना एक और नया लोक गीत लेकर आ गई हैं. इस लोक गीत के जरिए नेहा ने अडानी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. गाने अडानी पर तंज कसते हुए नेहा कहती हैं.. अरे कुल धन अडनिया के पास जा रहल बा..! साहेब जी कहे विकास हो रहल बा.. यारी दोस्ती में देसवा के नाश हो रहल बा.. साहेब जी कहे विकास हो रहल बा..चाटुकार सत्ता के खास हो रहल बा.. साहेब जी कहे विकास हो रहल बा.. अरे हंगर इंडेक्स में उपहास हो रहल बा..साहेब जी कहे विकास हो रहल बा..

पढ़ें-Holi 2023 : पटनाइट्स पर चढ़ा होली का खुमार, नेहा सिंह राठौर और हास्य कवियों की प्रस्तुति पर खूब बजी तालियां

फैंस ने किया रिएक्ट: नेहा के सोशल मीडिया पोस्ट पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. कुछ को उनका सरकार पर ऐसे सवाल उठाना काफी पसंद आ रहा है. कुछ फैंस सिंगर को अपना खयाल रखने की सलाह दे रहे हैं, तो कुछ इस गीत के वायरल होने की बात कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'सावधान रहियेगा मैडम जी... ये सोहर भी बवाल मचाने वाला है...', दूसरे ने लिखा, 'सबका नाम खुले आम ले रही हो, कितने से दुश्मनी लोगी नेहा जी, अपना ख्याल रखना बहुत पापी दुनिया है, भगवान आपका भला करे.'

गाने में नेहा ने किया नोटिस पर तंज: बता दें कि नेहा सिंह राठौर को हाल में ही 'यूपी में का बा' सॉन्ग को लेकर नोटिस भेजा गया था और यूपी पुलिस लंबी पूछताछ करते हुए 13 सवाल पूछे थे. नेहा ने अपने इस नये सॉन्ग में इस नोटिस का भी जिक्र किया है. वो कहती हैं लोकगायन ना इनसे बर्दास्त हो रहल बा... गीत गायन पर नोटिस अब पास हो रहल बा...साहेब जी कहे विकास हो रहल बा. इस पोस्ट पर अभी तक 14 सौ से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.