पटना(मसौढ़ी): करोना संक्रमण के बढ़ते खतरों के बीच मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न बैंकों में इन दिनों ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. जहां ना केवल सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ती हुई दिख रही है. बल्कि बैंकों में पैसा जमा निकासी के चक्कर में लोग भीड़ इकट्ठा कर रहे हैं. रोजाना इसी तरह से भीड़ उमड़ रही है और इस भीड़ पर नियंत्रण कर पाने में बैंक प्रशासन भी विफल साबित हो रहा है. लोगों की यह लापरवाही कहीं भारी न पड़ जाए.
इसे भी पढ़े: पटना: सीएम नीतीश कुमार आज 16 जिलों में चल रहे कम्यूनिटी किचन की करेंगे समीक्षा
गौरतलब है कि मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में अमूमन यह नजारा सभी बैंकों का है. जहां पर रोजाना उमड़ रही भीड़ न केवल करोना संक्रमण को बढ़ावा दे रही है बल्कि सरकार के गाइडलाइंस की भी अनदेखी की जा रही है.
इसे भी पढ़े: बिहार में 'कोविड-App' से होगी 'होम आइसोलेशन ट्रैकिंग', सीएम नीतीश ने लॉन्च किया ऐप
आए दिन बैंकों में उमड रही ग्राहकों की भीड़ को नियंत्रित कर पाने में प्रशासन भी विफल साबित हो रही है. सभी बैंकों का अमूमन यही हाल है. जहां पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है और यह लापरवाही उनके लिए खतरा बन सकता है. गौरतलब है कि अभी कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है. इसलिए सावधान रहें, सतर्क रहें, और सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क लगाएं.