पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा प्रखंड के श्रीचंपुर पंचायत में पंचायत को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पिछले 12 साल से पूरी जर्जर स्थिति में है. यहां तक लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें.. कोविड महामारी के बीच मिली हनुमान जी की 'संजीवनी', मुफ्त ऑक्सीजन, इलाज सहित कई सुविधाएं भी
क्या था मामला ?दरअसल, 2009 में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बिहटा प्रखण्ड के श्रीचंदपुर पंचायत का मुख्य सड़क का निर्मान हुआ था. लेकिन कई बार टूटने के बावजूद भी अब तक इस सड़क की मरम्मत नहीं हो पायी और ना ही इसे दुबारा बनाया गया.ये भी पढ़ें.. आपको तो वेतन मिल ही रहा है...हम दुकान लगाएंगे नहीं तो खाएंगे क्या? कहकर सड़क पर फेंक दी सब्जी
'विभाग में कई बार शिकायत की गई. इसके बावजूद भी सड़क की मरम्मत का कार्य पूरा नहीं किया गया. बरसात के दिनों में आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती हैं. कई बार गड्ढे भरे सड़क में गाड़ी पलट जाती है. सरकारी अधिकारियों की लापरवाही से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है'.- सचिंद्र कुमार, सरपंच