पटनाः कृषि बिल के खिलाफ किसानों के आह्वान पर मंगलवार को भारत बंद है. जिसमें कई संगठन और कई राजनीतिक दल भी इस भारत बंद का समर्थन कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव किसानों के मुद्दे को लेकर लगातार सरकार पर हमला बोल रहे हैं.
तेजस्वी यादव कई ट्वीट के माध्यम से सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं, तेजस्वी के ट्वीट पर जदयू भी हमलावर होता दिख रहा है. पूर्व मंत्री और जदयू नेता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा है कि किसानों की जमीन लिखवाने वाले लोग किसानों की चिंता क्या करेंगे. अगर उनमें हिम्मत है तो वह किसानों की जमीन वापस कर दें.
'तेजस्वी यादव जल्द जाएंगे जेल'
तेजस्वी यादव लगातार सरकार पर हमलावर हैं तो वहीं जेडीयू भी तेजस्वी पर पलटवार करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है. जेडीयू के नेताओं ने तेजस्वी यादव को लेकर अब नया दावा किया है जेडीयू नेताओं का कहना है कि तेजस्वी यादव जल्द जेल जाएंगे.
'भ्रष्टाचार के वंशबेल तेजस्वी यादव की गिरफ्तारी होगी और वह जेल भी जाएंगे. तेजस्वी यादव किसानों के लिए ढोंग दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. जबकि हकीकत यह है कि जंगल राज के दौर में नौकरी के नाम पर किसानों की जमीन तरुण के नाम से तेजस्वी यादव ने लिखवा ली और अब वह किसान प्रेम दिखाने का ढोंग कर रहे हैं'. नीरज कुमार, पूर्व मंत्री, जदयू
महागठनबंधन के सहयोगी दलों से नीरज कुमार ने आग्रह किया है कि वह तेजस्वी यादव पर दबाव बनाए ताकि वह किसानों की लिखवाई हुई जमीन वापस कर दें.
'तेजस्वी को तिहाड़ जेल के बाहर आंदोलन करना चाहिए'
वहीं, मंगलवार को किसान आंदोलन को लेकर भारत बंद पर नीरज कुमार ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों का अपना अपना विचार है, किसान तो हर राजनीतिक दल का एक एजेंडा होता है. किसानों के साथ उनकी समस्याओं को लेकर संवाद भी करना चाहिए और केंद्र सरकार उनसे संवाद भी कर रही है. लेकिन तेजस्वी यादव जिन किसानों की बात करते हैं उनके मुंह से यह बात अच्छी नहीं लगती यदि उनको आंदोलन करना है तो तिहाड़ जेल के बाहर आंदोलन करना चाहिए.