पटनाः बिहार विधानमंडल में आज कोरोना वायरस को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. विपक्ष के लोग लगातार बिहार के स्वास्थ्य सेवा को बदहाल होने की बात कह रहे हैं. वहीं, सत्तापक्ष ने विपक्ष के इन बयानों पर तंज कसा है. सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा है आरजेडी के लोगों को कोराना वायरस के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है. सिर्फ संपत्ति अर्जित करने वाले वायरस के बारे में वह जानते हैं.
नीरज कुमार का कहना है कि आरजेडी के नेता अभी राज्यसभा और विधान परिषद में संपत्ति अर्जित करने और पैसे की वसूली करने में लगे हुए हैं. इसीलिए कोरोना वायरस से पूरी तरह अनजान हैं. आरजेडी नेताओं पर नीरज कुमार ने तंज कसते हुए कहा कि उनके नेता सम्पति अर्जित करने वाले वायरस वाली बीमारी से ग्रसित हैं और इसके विशेषज्ञ हैं. जेडीयू नेता नीरज कुमार का कहना है कि इस बार विधानसभा चुनाव में जनता उन्हें इस तरह का एंटीबायोटिक देंगी कि सदा के लिए कोरोनावायरस का नाम ही भूल जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः बिहार समेत देशभर में कोरोना को लेकर अलर्ट, डॉक्टर से जानिए बचाव के तरीके
जेडीयू कोटे के मंत्री ने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें इसकी चिंता नहीं है. उन्होंने दावा किया कि वर्तमान राज्य सरकार को कोरोना वायरस के मामले को लेकर गंभीर है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है. नीरज कुमार का कहना है कि विपक्ष अगर इस पर कोई बयान देता है तो वह गलत है क्योंकि विपक्ष को इसके बारे में किसी भी तरह की जानकारी नहीं है.