ETV Bharat / state

अमृत महोत्सव: NDRF के जवानों ने कैंसर पीड़ितों के लिए किया रक्तदान

पटना के बिहटा स्थित 9वीं बटालियन एनडीआरएफ (NDRF) मुख्यालय में 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित अमृत महोत्सव को लेकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान NDRF के जवानों ने जरूरतमंदों और कैंसर पीड़ितों के लिए रक्तदान किया.

blood donated
रक्तदान
author img

By

Published : Aug 14, 2021, 10:33 PM IST

पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा स्थित 9वीं बटालियन एनडीआरएफ (NDRF) मुख्यालय में 75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) के अवसर पर कैंसर पीड़ितों और जरूरतमंद मरीजों के लिए ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित कैंप में कमांडेंट विजय कुमार सिन्हा सहित दर्जनों जवानों ने रक्तदान किया.

यह भी पढ़ें- आज भी गरीब महिलाएं लकड़ी से बना रहीं खाना, कीमत बढ़ने से गैस सिलेंडर खरीद पाना मुश्किल

आईजीआईएमएस (Indira Gandhi Institute of Medical Sciences) अस्पताल पटना के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आईजीआईएमएस अस्पताल के ब्लड डोनेशन के इंचार्ज डॉ. शैलेश प्रसाद भी इस दौरान मौजूद थे. 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के कमांडेंट विजय कुमार सिन्हा ने कहा, '75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसके तहत एनडीआरएफ द्वारा कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 9 अगस्त से शुरू हुआ महोत्सव 15 अगस्त तक चलेगा.'

"14 अगस्त को बिहटा मुख्यालय के साथ-साथ मुजफ्फरपुर, सुपौल और झारखंड के रांची में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. बिहटा में 75 से अधिक जवानों ने रक्तदान किया. रक्तदान से शरीर में कोई कमजोरी नहीं होती. रक्तदान करने से शरीर में और ब्लड सेल का निर्माण होता है. इसलिए सभी लोगों को रक्तदान करना चाहिए."- विजय कुमार सिन्हा, कमांडेंट, 9वीं बटालियन, एनडीआरएफ मुख्यालय बिहटा

बता दें कि एनडीआरएफ का पहला मंत्र है दूसरों की जान बचाना. यही कारण है कि मरीजों की जान बचाने के लिए ब्लड डोनेशन कैंप में एनडीआरएफ बढ़-चढ़कर साथ दे रहा है और ब्लड डोनेट कर रहा है. इससे सैकड़ों लोगों की जान बच सकती है.

यह भी पढ़ें- इंसानियत की मिसाल! जिन्हें कोई नहीं पूछता, उन बेजुबानों को रोज खाना खिलाते हैं दीप नारायण शर्मा

पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा स्थित 9वीं बटालियन एनडीआरएफ (NDRF) मुख्यालय में 75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) के अवसर पर कैंसर पीड़ितों और जरूरतमंद मरीजों के लिए ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित कैंप में कमांडेंट विजय कुमार सिन्हा सहित दर्जनों जवानों ने रक्तदान किया.

यह भी पढ़ें- आज भी गरीब महिलाएं लकड़ी से बना रहीं खाना, कीमत बढ़ने से गैस सिलेंडर खरीद पाना मुश्किल

आईजीआईएमएस (Indira Gandhi Institute of Medical Sciences) अस्पताल पटना के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आईजीआईएमएस अस्पताल के ब्लड डोनेशन के इंचार्ज डॉ. शैलेश प्रसाद भी इस दौरान मौजूद थे. 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के कमांडेंट विजय कुमार सिन्हा ने कहा, '75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसके तहत एनडीआरएफ द्वारा कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 9 अगस्त से शुरू हुआ महोत्सव 15 अगस्त तक चलेगा.'

"14 अगस्त को बिहटा मुख्यालय के साथ-साथ मुजफ्फरपुर, सुपौल और झारखंड के रांची में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. बिहटा में 75 से अधिक जवानों ने रक्तदान किया. रक्तदान से शरीर में कोई कमजोरी नहीं होती. रक्तदान करने से शरीर में और ब्लड सेल का निर्माण होता है. इसलिए सभी लोगों को रक्तदान करना चाहिए."- विजय कुमार सिन्हा, कमांडेंट, 9वीं बटालियन, एनडीआरएफ मुख्यालय बिहटा

बता दें कि एनडीआरएफ का पहला मंत्र है दूसरों की जान बचाना. यही कारण है कि मरीजों की जान बचाने के लिए ब्लड डोनेशन कैंप में एनडीआरएफ बढ़-चढ़कर साथ दे रहा है और ब्लड डोनेट कर रहा है. इससे सैकड़ों लोगों की जान बच सकती है.

यह भी पढ़ें- इंसानियत की मिसाल! जिन्हें कोई नहीं पूछता, उन बेजुबानों को रोज खाना खिलाते हैं दीप नारायण शर्मा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.