पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना इलाके में सोन नदी में डूबने से एक एनडीआरएफ जवान की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार बिहटा थानाक्षेत्र के परेव सोन नदी में बिहटा स्थित 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा था. इसी दौरान एक एनडीआरएफ जवान सोन नदी के गहरे पानी के डूबने लगे.
पढ़ें- Gopalganj News: बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत, बेटे का आरोप- भाजपा MLC की धमकी के कारण पिता की गई जान
पटना में ट्रेनिंग के दौरान एनडीआरएफ जवान की मौत: एनडीआरएफ जवान को बचाने के लिए मौके पर मौजूद एनडीआरएफ के बचाव कर्मी ने आनन-फानन में डूबते जवान को पानी से बाहर निकाला और बिहटा स्थित ईएसआईसी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने जवान को मृत घोषित कर दिया. मृतक एनडीआरएफ जवान की पहचान पंजाब के गुरदासपुर जिला निवासी स्वर्गीय मोहिंदर पाल के 40 वर्षीय पुत्र जगन सिंह के रूप में हुई है.
सोन नदी में डूबने से मौत: इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची और सारी कानूनी प्रक्रिया करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेजा. मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक जवान के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं घटनास्थल पर पहुंचे बिहटा थाना के एएसआई ब्रजेश सिंह ने बताया की पुलिस को सूचना मिली थी की बिहटा थानाक्षेत्र के परेव नदी में एनडीआरएफ के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा था. इसी दौरान हादसा हुआ है.
"एक एनडीआरएफ जवान डूब गया है और उसकी अस्पताल में मौत हो गई. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया गया है. साथ ही मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गयी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है."- ब्रजेश सिंह, एएसआई बिहटा थाना