पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के संकल्प रैली को स्थगित करने की मांग पर एनडीए के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. इस पर जदयू और बीजेपी नेताओं ने तेजस्वी पर जमकर निशाना साधा है. तेजस्वी की इस मांग के बाद कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि तेजस्वी एनडीए की रैली से घबरा गए हैं.
NDA के नेताओं ने साधा निशाना
जदयू प्रवक्ता सोहेली मेहता ने कहा तेजस्वी यादव क्या कहते हैं वही जाने लेकिन जनता जो चाहती थी देश के प्रधानमंत्री ने वह करके दिखाया है. इस कारण विपक्ष की परेशानी बढ़ी हुई है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को तो बिना चाचा का नाम लिए हुए नींद भी नहीं आती है. इसलिए तेजस्वी के बयानों पर वह कुछ बोलना नहीं चाहती हूं. साथ ही कृषि मंत्री ने कहा कि रैली को लेकर लोगों में जिस प्रकार की उत्सुकता है और आने वाले भीड़ को देखते हुए तेजस्वी यादव घबरा गए हैं. इसलिए परेशान होकर वो इस तरह की बात कर रहे हैं.
क्या थी तेजस्वी की मांग
दरअसल, तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया से राजनीतिक कार्यक्रम स्थगित करने के फैसले के बाद सत्ताधारी दल एनडीए से भी संकल्प रैली स्थगित करने की मांग की है.
3 मार्च को होगी संकल्प रैली
बता दें कि 3 मार्च को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होने वाली संकल्प रैली में जेडीयू, बीजेपी और लोजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. एनडीए नेताओं का दावा है यह रैली अब तक की बिहार की सबसे बड़ी रैली होगी.