पटनाः जेडीयू कार्यालय में एनडीए की ओर से संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया. जिसमें तेजस्वी यादव सहित विपक्ष पर जमकर हमला बोला गया. एनडीए ने कहा कि तेजस्वी यादव की सभाओं में महिलाएं नहीं आ रहीं हैं. 9वीं फेल तेजस्वी को बजट के बारे में कोई जानकारी नहीं है. वह उल-जुलूल वादे कर रहे हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि पहले चरण में एनडीए को पक्ष में वोटिंग हुई है. दूसरे और तीसरे चरण में भी एनडीए को लोगों का समर्थन मिलेगा. तेजस्वी की सभा में जुट रही भीड़ वोट नहीं करने वाली है.
जेडीयू ने महिला सुरक्षा के नाम पर आरजेडी को घेरा
"आधी आबादी अभी भी नीतीश कुमार के साथ मजबूती से खड़ी है. इसलिए तेजस्वी की सभाओं में महिलाएं नहीं दिख रही हैं. आरजेडी के शासन के कानून व्यवस्था को महिलाएं अभी तक भूली नहीं हैं." - राजीव रंजन, जेडीयू प्रवक्ता
बीजेपी ने तेजस्वी पर लगाया जनता को गुमराह करने का आरोप
"नरेंद्र मोदी आज देश ही नहीं पूरी दुनिया में अपना सिक्का जमा चुके हैं और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में लगातार विकास हो रहा है. आने वाले दिनों राज्य और केंद्र सरकार के सहयोग से और तेजी से विकास होने वाला है. तेजस्वी यादव 9वीं फेल हैं, उन्हें पता नहीं है कि बजट कैसे बनता है. वह जनता को चुनावी वादे कर गुमराह करने में लगे हैं." - जफर इस्लाम, बीजेपी प्रवक्ता
मौका मिला तो बहाली नहीं निकाली तेजस्वी- हम
"जब डेढ़ साल तेजस्वी यादव को मौका मिला तो उन्होंने एक भी बहाली नहीं की. उनके मंत्री पद से हटने के बाद पीडब्लूडी और भवन निर्माण विभाग में 28 हजार नियुक्तियां की गई. जिसमें 1400 इंजीनियर भी शामिल हैं. वे पद पर रहते हैं तो काम नहीं करते हैं, केवल घोटाला करने के चक्कर में रहते हैं." - दानिश रिजवान, हम प्रवक्ता
चुनाव में जारी है वार-पलटवार
बता दें कि तेजस्वी अपनी सभा में नीतीश सरकार के कामकाज को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं. खास कर रोजगार के मुद्दों पर सरकार को घेरने में लगे हुए हैं. उन्होंने वादा किया है कि उनकी सरकार बनी तो मंत्रिमंडल की पहली बैठक में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी. जिसे लेकर उनकी रैलियों में युवाओं भी भीड़ दिख रही है. वहीं, एनडीए आरजेडी के 15 सालों के शासन काल को जंगलराज की संज्ञा कर देकर तेजस्वी से सवाल कर रहे हैं. एनडीए का कहना है कि महागठबंधन की सरकार बनी तो फिस से जंगलराज आ जाएगा.