ETV Bharat / state

ये रही बिहार NDA प्रत्याशियों की पूरी संभावित लिस्ट

लोकसभा चुनाव-2019 के लिए बिहार एनडीए गठबंधन में सीट शेयरिंग का विवाद सुलझ चुका है. संभावित लिस्ट के अनुसार बीजेपी ने अपने कई मंत्रियों की सीट को बरकरार रखा है.

बिहार की राजनीति
author img

By

Published : Mar 16, 2019, 8:07 PM IST

पटना: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर बैठकों का दौर खत्म हो चुका है. कौन सी सीट पर कौन दल लड़ेगा, इसे लेकर भी सहमति बन चुकी है. औपचारिक तौर पर ऐलान होना बाकी है. ईटीवी भारत के पास एक्सक्लूसिव जानकारी है.

बीजेपी, जेडीयू और लोजपा के बीच सीटों को लेकर विवाद था. लेकिन बातचीत अंतिम दौर में पहुंच चुकी है. सीट शेयरिंग के विवाद को लगभग सुलझा लिया गया है. बीजेपी और जेडीयू के बीच सीटों को लेकर सहमति बन चुकी है. औपचारिक तौर पर ऐलान बाकी है.

बीजेपी ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी मंत्री के टिकट नहीं काटे जाएंगे. राजनीतिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने जिन 17 सीटों पर उम्मीदवारों को मैदान में उतारने का निर्णय लिया है वो इस प्रकार है

  1. बक्सर से अश्वनी चौबे
  2. आरा से आरके सिंह
  3. सासाराम से ललन पासवान
  4. पटना साहिब से सुशील मोदी या आरके सिन्हा या रविशंकर प्रसाद
  5. पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव
  6. मुजफ्फरपुर से अजय निषाद
  7. शिवहर से रामादेवी
  8. पूर्वी चंपारण से राधा मोहन सिंह
  9. पश्चिमी चंपारण से संजय जयसवाल
  10. सारण से राजीव प्रताप रूडी
  11. महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल या तारकेश्वर सिंह
  12. दरभंगा से नीतीश मिश्रा या गोपाल जी ठाकुर
  13. उजियारपुर से नित्यानंद राय
  14. बांका से पुतुल देवी
  15. मधुबनी से अशोक यादव
  16. अररिया से दिलीप जायसवाल या शाहनवाज हुसैन
  17. बेगूसराय से गिरिराज सिंह.
    • नीतीश-मंजू मुलाकात पर बोले रघुवंश- मुगालते में है JDU, RLSP के साथ कुशवाहा वोट हमारे पास https://t.co/X3GcPdg83K

      — Etv Bihar (@etvbharatbihar) March 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जेडीयू के ये उम्मीदवार
जदयू ने जिन 17 सीटों पर उम्मीदवार का दावा किया है उनकी सूची इस प्रकार है

  1. काराकाट से निर्मल या सुचित्रा सिन्हा या भगवान सिंह कुशवाहा
  2. गया से विजय मांझी
  3. जहानाबाद से बागी वर्मा के पुत्र या पुत्री वधू
  4. नालंदा से कौशलेंद्र या जदयू जिला अध्यक्ष की पत्नी
  5. मुंगेर से ललन सिंह
  6. सिवान से जग माता देवी के पुत्र अजय सिंह
  7. गोपालगंज से डॉक्टर सुमन
  8. वाल्मीकि नगर से वैद्यनाथ महतो
  9. किशनगंज से मुनाजिर हसन या जदयू के अल्पसंख्यक विधायक
  10. कटिहार से दुलाल चंद्र गोस्वामी
  11. मधेपुरा से दिनेश चंद्र यादव
  12. सुपौल से विजेंद्र यादव या दिलेश्वर कामत
  13. झंझारपुर से भारती मेहता या भरत मंडल
  14. सीतामढ़ी से मालती देवी या रितु जायसवाल
  15. पूर्णिया से संतोष कुशवाहा
  16. भागलपुर से अजय मंडल या अन्य
  17. औरंगाबाद से सुशील सिंह

हालांकि बीजेपी और जेडीयू के बीच 4 लोकसभा सीट को लेकर विवाद बरकरार है. भागलपुर, दरभंगा, बांका और औरंगाबाद सीट को लेकर दोनों दल अपनी-अपनी ओर से दावेदारी कर रहे हैं.

लोजपा के ये प्रत्याशी
इसके अलावा लोजपा हाजीपुर, वैशाली, समस्तीपुर, जमुई खगड़िया और नवादा सीट पर चुनाव लड़ेगी.

  1. हाजीपुर
  2. वैशाली से वीणा देवी
  3. समस्तीपुर से रामचंद्र पासवान
  4. जमुई से चिराग पासवान
  5. खगड़िया से पशुपति पारस
  6. नवादा से वीणा देवी के नाम पर मुहर लगने की संभावना है.

लोक जनशक्ति पार्टी के सूत्रों ने बताया कि खगड़िया और वैशाली सीट पर अंतिम फैसला नहीं लिया जा सका है.

पटना: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर बैठकों का दौर खत्म हो चुका है. कौन सी सीट पर कौन दल लड़ेगा, इसे लेकर भी सहमति बन चुकी है. औपचारिक तौर पर ऐलान होना बाकी है. ईटीवी भारत के पास एक्सक्लूसिव जानकारी है.

बीजेपी, जेडीयू और लोजपा के बीच सीटों को लेकर विवाद था. लेकिन बातचीत अंतिम दौर में पहुंच चुकी है. सीट शेयरिंग के विवाद को लगभग सुलझा लिया गया है. बीजेपी और जेडीयू के बीच सीटों को लेकर सहमति बन चुकी है. औपचारिक तौर पर ऐलान बाकी है.

बीजेपी ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी मंत्री के टिकट नहीं काटे जाएंगे. राजनीतिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने जिन 17 सीटों पर उम्मीदवारों को मैदान में उतारने का निर्णय लिया है वो इस प्रकार है

  1. बक्सर से अश्वनी चौबे
  2. आरा से आरके सिंह
  3. सासाराम से ललन पासवान
  4. पटना साहिब से सुशील मोदी या आरके सिन्हा या रविशंकर प्रसाद
  5. पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव
  6. मुजफ्फरपुर से अजय निषाद
  7. शिवहर से रामादेवी
  8. पूर्वी चंपारण से राधा मोहन सिंह
  9. पश्चिमी चंपारण से संजय जयसवाल
  10. सारण से राजीव प्रताप रूडी
  11. महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल या तारकेश्वर सिंह
  12. दरभंगा से नीतीश मिश्रा या गोपाल जी ठाकुर
  13. उजियारपुर से नित्यानंद राय
  14. बांका से पुतुल देवी
  15. मधुबनी से अशोक यादव
  16. अररिया से दिलीप जायसवाल या शाहनवाज हुसैन
  17. बेगूसराय से गिरिराज सिंह.
    • नीतीश-मंजू मुलाकात पर बोले रघुवंश- मुगालते में है JDU, RLSP के साथ कुशवाहा वोट हमारे पास https://t.co/X3GcPdg83K

      — Etv Bihar (@etvbharatbihar) March 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जेडीयू के ये उम्मीदवार
जदयू ने जिन 17 सीटों पर उम्मीदवार का दावा किया है उनकी सूची इस प्रकार है

  1. काराकाट से निर्मल या सुचित्रा सिन्हा या भगवान सिंह कुशवाहा
  2. गया से विजय मांझी
  3. जहानाबाद से बागी वर्मा के पुत्र या पुत्री वधू
  4. नालंदा से कौशलेंद्र या जदयू जिला अध्यक्ष की पत्नी
  5. मुंगेर से ललन सिंह
  6. सिवान से जग माता देवी के पुत्र अजय सिंह
  7. गोपालगंज से डॉक्टर सुमन
  8. वाल्मीकि नगर से वैद्यनाथ महतो
  9. किशनगंज से मुनाजिर हसन या जदयू के अल्पसंख्यक विधायक
  10. कटिहार से दुलाल चंद्र गोस्वामी
  11. मधेपुरा से दिनेश चंद्र यादव
  12. सुपौल से विजेंद्र यादव या दिलेश्वर कामत
  13. झंझारपुर से भारती मेहता या भरत मंडल
  14. सीतामढ़ी से मालती देवी या रितु जायसवाल
  15. पूर्णिया से संतोष कुशवाहा
  16. भागलपुर से अजय मंडल या अन्य
  17. औरंगाबाद से सुशील सिंह

हालांकि बीजेपी और जेडीयू के बीच 4 लोकसभा सीट को लेकर विवाद बरकरार है. भागलपुर, दरभंगा, बांका और औरंगाबाद सीट को लेकर दोनों दल अपनी-अपनी ओर से दावेदारी कर रहे हैं.

लोजपा के ये प्रत्याशी
इसके अलावा लोजपा हाजीपुर, वैशाली, समस्तीपुर, जमुई खगड़िया और नवादा सीट पर चुनाव लड़ेगी.

  1. हाजीपुर
  2. वैशाली से वीणा देवी
  3. समस्तीपुर से रामचंद्र पासवान
  4. जमुई से चिराग पासवान
  5. खगड़िया से पशुपति पारस
  6. नवादा से वीणा देवी के नाम पर मुहर लगने की संभावना है.

लोक जनशक्ति पार्टी के सूत्रों ने बताया कि खगड़िया और वैशाली सीट पर अंतिम फैसला नहीं लिया जा सका है.

Intro:राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर बैठकों का दौर खत्म हो चुका है कौन कौन सी सीट पर कौन दल लड़ेंगे इसे लेकर भी सहमति बन चुकी है औपचारिक तौर पर ऐलान होना बाकी है ईटीवी भारत के पास एक्सक्लूसिव जानकारी है


Body:भाजपा जदयू और लोजपा के बीच सीटों को लेकर विवाद था लेकिन बातचीत अंतिम दौर में पहुंच चुकी है और विवाद को लगभग सुलझा लिया गया है भाजपा और जदयू के बीच सीटों को लेकर सहमति बन चुकी है औपचारिक तौर पर ऐलान बाकी है संभव है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली में इसका ऐलान करेंगे


Conclusion:भारतीय जनता पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी मंत्री के टिकट नहीं काटे जाएंगे राजनीतिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा ने जिन 17 सीटों पर उम्मीदवारों को मैदान में उतारने का निर्णय लिया है वह इस प्रकार है 1बक्सर अश्वनी चौबे 2 आरा आरके सिंह 3 सासाराम ललन पासवान 4 पटना साहिब सुशील मोदी आर के सिन्हा या रविशंकर प्रसाद 5 पाटलिपुत्र रामकृपाल यादव 6 मुजफ्फरपुर अजय निषाद 7 शिवहर रामादेवी 8 पूर्वी चंपारण राधा मोहन सिंह 9 पश्चिमी चंपारण संजय जयसवाल 10 सारण राजीव प्रताप रूडी 11महाराजगंज जनार्दन सिंह सिग्रीवाल या तारकेश्वर सिंह 12 दरभंगा नीतीश मिश्रा आया गोपाल जी ठाकुर 13 उजियारपुर नित्यानंद राय 14 बांका पुतुल देवी 15 मधुबनी हुकुमदेव नारायण यादव या अशोक यादव 16 अररिया दिलीप जसवाल या शाहनवाज हुसैन 17 बेगूसराय गिरिराज सिंह l
जदयू ने जिन 17 सीटों पर उम्मीदवार का दावा किया है उनकी सूची इस प्रकार है जदयू कोटे में1 काराकाट डॉ निर्मल या सुचित्रा सिन्हा या भगवान सिंह कुशवाहा 2गया विजय मांझी 3 जहानाबाद बागी बर्मा के पुत्र या पुत्री वधू 4 नालंदा कौशलेंद्र य जदयू जिला अध्यक्ष की पत्नी 5 मुंगेर ललन सिंह 6 सिवान जग माता देवी के पुत्र 7 गोपालगंज डॉक्टर सुमन 8 बाल्मीकि नगर बैद्यनाथ महत्व 9 किशनगंज मुनाजिर हसन या जदयू के अल्पसंख्यक विधायक 10 कटिहार दुलाल चंद्र गोस्वामी 11 मधेपुरा दिनेश चंद्र यादव 12 सुपौल बिजेंद्र यादव या दिलेश्वर कामत 13 झंझारपुर भारती मेहता या भरत मंडल 14 सीतामढ़ी मालती देवी या रितु जायसवाल 15 पूर्णिया संतोष कुशवाहा16 भागलपुर अजय मंडल या सदानंद सिंह 17 औरंगाबाद सुशील सिंह l
हालांकि भाजपा और जदयू के बीच 4 लोकसभा सीट को लेकर विवाद बरकरार है भागलपुर दरभंगा बांका और औरंगाबाद सीट को लेकर दोनों दल अपनी अपनी ओर से दावे कर रहे हैं
इसके अलावा लोक जनशक्ति पार्टी के लिए हाजीपुर वैशाली समस्तीपुर जमुई खगड़िया और नवादा सीट भाजपा जदयू ने छोड़ा है 1हाजीपुर से राम विलास पासवान 2 वैशाली वीणा देवी 3 समस्तीपुर रामचंद्र पासवान 4 जमुई चिराग पासवान 5 खगड़िया पशुपति पारस 6 नवादा वीणा देवी के नाम पर मुहर लगने की संभावना है लोक जनशक्ति पार्टी के सूत्रों ने बताया कि खगड़िया और वैशाली सीट पर अंतिम फैसला नहीं लिया जा सका है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.