पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब महागठबंधन के बाद एनडीए में भी सीटों का बंटवारा हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि उनकी पार्टी जेडीयू 122 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसमें से सात सीटें जीतनराम मांझी की पार्टी हम को दी जाएंगी. वहीं बीजेपी 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जिसमें से 7 से 9 सीटें मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी को देगी.
वीआईपी पार्टी के नेता मुकेश महागठबंधन छोड़कर एनडीए में आए हैं और पहले भी एनडीए में बीजेपी के साथ रह चुके हैं. जानकारों की मानें तो सहनी को एलजेपी की भरपाई के बाद लाया गया है.
बीजेपी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा बिहार में एनडीए के नेता नीतीश कुमार हैं, बिहार के गठबंधन में सारी बातें नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रही है, नीतीश कुमार जी के नेतृत्व को भाजपा पूरी तरह से स्वीकार करती हैं.
चिराग पासवान को चेतावनी!
वहीं, बिहार विधाननसभा चुनाव 2020 में बीजेपी ने एलजेपी को कड़ा संदेश दिया है. बीजेपी ने साफ-साफ कहा है कि बिहार चुनाव में जिन दलों के साथ गठबंधन है. सिर्फ वहीं पीएम मोदी और शाह के नामों का इस्तेमाल कर सकते हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी ने चिराग पासवान को साफ संदेश दिया है.