पटनाः कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में 21 दिने का लॉक डाउन है और यह लॉक डाउन 14 अप्रैल तक लागू रहेगा. इसी बीच एनसीसी के ब्रिगेडियर तुषार मिश्रा ने बताया कि एनसीसी के वॉलिंटियर्स लॉक डॉन के दौरान सरकार की मदद करेंगे. लगभग 4500 से ज्यादा वॉलिंटियर खाना, दवा के साथ-साथ लोगों की मदद करेंगे.
एनसीसी के वॉलिंटियर्स करेंगें मदद
एनसीसी के ब्रिगेडियर तुषार मिश्रा मुख्यमंत्री सचिवालय पहुंचकर गृह सचिव से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि कोरोना जैसी बीमारी से निपटने में एनसीसी के 60 हजार वॉलिंटियर में से 4500 वॉलिंटियर्स राज्य सरकार की मदद करेंगे. इन वॉलिंटियर्स से सप्लाई, लॉजिक सपोर्ट के साथ-साथ खाना, दवा को प्रोवाइड करवाया जाएगा. साथ ही ब्रिगेडियर तुषार मिश्रा ने कहा कि 18 साल से अधिक वाले वॉलिंटियर्स ही सपोर्ट में लगेंगे. जिन्हें डेंजरस जगह पर नहीं भेजा जाएगा. साथ ही इनके सुरक्षा को लेकर एनसीसी के अफसरों को भी लगाया जाएगा. साथ में भीड़-भाड़ वाले जगह से दूर ही रखकर काम लिया जाएगा.
एनसीसी के वॉलिंटियर्स लोगोंं को करेंगे जागरूक
कुल मिलाकर बात करें तो अब एनसीसी के जवान और वॉलिंटियर्स राज्य सरकार की मदद करने के लिए आगे बढ़े हैं. इस महामारी से बचने के लिए अब एनसीसी के जवान भी सड़कों पर उतर कर आम जनता को सोशल डिस्टेंस बनाकर रहने की अपील करेंगे.