ETV Bharat / state

पालीगंज अनुमंडल कार्यालय में तैनात नाजिर निलंबित, पटना DM चंद्रशेखर सिंह ने की कार्रवाई

अनुमंडल कार्यालय में तैनात नाजिर जितेंद्र कुमार ( Jitendra Kumar Paliganj ) को डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने शनिवार को निलंबित कर दिया. जितेंद्र कुमार सिंह पर लापरवाही और अनियमितता का आरोप लगा है. पढ़ें पूरी खबर...

पालीगंज अनुमंडल कार्यालय में तैनात नाजिर जितेंद्र कुमार को डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने शनिवार को निलंबित कर दिया
पालीगंज अनुमंडल कार्यालय में तैनात नाजिर जितेंद्र कुमार को डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने शनिवार को निलंबित कर दिया
author img

By

Published : Aug 7, 2022, 1:14 PM IST

पटना: पालीगंज अनुमंडल कार्यालय का निरीक्षण करने के दौरान पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह (Patna DM Dr Chandrashekhar Singh ) ने अनुमंडल नाजिर को निलंबित कर दिया है. नाजिर पर लापरवाही और सरकारी राशि के गबन करने का आरोप है. अनुमंडलीय नजारत शाखा में लगभग 1 करोड़, 71 लाख 12 हजार 959 रुपये से अधिक की अवशेष राशि पड़ी हुई है, जबकि नियमानुसार इसे सरकारी खजाने में जमा कर देना चाहिए था.

ये भी पढ़ें: 7 अगस्त को महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च, गिले शिकवे भूल RJD के साथ सड़कों पर उतरेंगे कांग्रेस नेता


निरीक्षण करने के दौरान किया निलंबित: राजधानी पटना से सटे पालीगंज अनुमंडल कार्यालय ( Sub Divisional Office Paliganj ) का निरीक्षण करने के दौरान पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने अनुमंडल नाजिर जितेंद्र कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है. जहां जितेंद्र कुमार सिंह के ऊपर लापरवाही एवं अनियमितता आरोप लगा है. इसके अलावा पटना जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पालीगंज अनुमंडल कार्यालय के तमाम विभागों का जायजा लिया साथ ही पालीगंज प्रखंड के नगवा गांव में बने नए व्यवहार न्यायालय, अनुमंडल अस्पताल एवं अन्य विभागों के कार्यालय के नवनिर्मित भवन का स्थानीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण भी किया और कई दिशा निर्देश भी दिया. इसके अलावा अनुमंडल क्षेत्र में चल रहे हैं सरकारी योजनाओं को लेकर तमाम संबंधित अधिकारियों से योजनाओं के कार्य को लेकर जानकारी ली.



"पटना जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि पालीगंज अनुमंडल में चल रहे हैं सरकारी योजनाओं को लेकर निरीक्षण किया गया इसके अलावा अनुमंडल क्षेत्र के नगवा गांव में बने व्यवहार न्यायालय अनुमंडलीय अस्पताल एवं स्कूल के नए भवन का जायजा लिया गया और जल्द से जल्द इसे चालू करने को लेकर स्थानीय अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दी गई. साथ ही उन्होंने कहा कि पालीगंज अनुमंडल कार्यालय में निरीक्षण करने के दौरान अनुमंडल के नाजिर जितेंद्र कुमार सिंह बिना सूचना के अनधिकृत तरीके से पिछले छ दिनों से अनुपस्थित थे और यहां तक कि जांच के क्रम में यह भी पता चला है कि पिछले 2018 से ही सरकारी योजना के पैसे 1 करोड़ 75लाख अब तक सरकारी खजाने में जमा नहीं किए हैं यह एक बड़ी लापरवाही सामने आई जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है और उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया है.": डॉ. चंद्रशेखर सिंह, डीएम, पटना

ये भी पढ़ें- बांका: ससुराल आए युवक को सांप ने काटा, झाड़-फूंक के चक्कर में गई जान

पटना: पालीगंज अनुमंडल कार्यालय का निरीक्षण करने के दौरान पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह (Patna DM Dr Chandrashekhar Singh ) ने अनुमंडल नाजिर को निलंबित कर दिया है. नाजिर पर लापरवाही और सरकारी राशि के गबन करने का आरोप है. अनुमंडलीय नजारत शाखा में लगभग 1 करोड़, 71 लाख 12 हजार 959 रुपये से अधिक की अवशेष राशि पड़ी हुई है, जबकि नियमानुसार इसे सरकारी खजाने में जमा कर देना चाहिए था.

ये भी पढ़ें: 7 अगस्त को महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च, गिले शिकवे भूल RJD के साथ सड़कों पर उतरेंगे कांग्रेस नेता


निरीक्षण करने के दौरान किया निलंबित: राजधानी पटना से सटे पालीगंज अनुमंडल कार्यालय ( Sub Divisional Office Paliganj ) का निरीक्षण करने के दौरान पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने अनुमंडल नाजिर जितेंद्र कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है. जहां जितेंद्र कुमार सिंह के ऊपर लापरवाही एवं अनियमितता आरोप लगा है. इसके अलावा पटना जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पालीगंज अनुमंडल कार्यालय के तमाम विभागों का जायजा लिया साथ ही पालीगंज प्रखंड के नगवा गांव में बने नए व्यवहार न्यायालय, अनुमंडल अस्पताल एवं अन्य विभागों के कार्यालय के नवनिर्मित भवन का स्थानीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण भी किया और कई दिशा निर्देश भी दिया. इसके अलावा अनुमंडल क्षेत्र में चल रहे हैं सरकारी योजनाओं को लेकर तमाम संबंधित अधिकारियों से योजनाओं के कार्य को लेकर जानकारी ली.



"पटना जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि पालीगंज अनुमंडल में चल रहे हैं सरकारी योजनाओं को लेकर निरीक्षण किया गया इसके अलावा अनुमंडल क्षेत्र के नगवा गांव में बने व्यवहार न्यायालय अनुमंडलीय अस्पताल एवं स्कूल के नए भवन का जायजा लिया गया और जल्द से जल्द इसे चालू करने को लेकर स्थानीय अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दी गई. साथ ही उन्होंने कहा कि पालीगंज अनुमंडल कार्यालय में निरीक्षण करने के दौरान अनुमंडल के नाजिर जितेंद्र कुमार सिंह बिना सूचना के अनधिकृत तरीके से पिछले छ दिनों से अनुपस्थित थे और यहां तक कि जांच के क्रम में यह भी पता चला है कि पिछले 2018 से ही सरकारी योजना के पैसे 1 करोड़ 75लाख अब तक सरकारी खजाने में जमा नहीं किए हैं यह एक बड़ी लापरवाही सामने आई जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है और उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया है.": डॉ. चंद्रशेखर सिंह, डीएम, पटना

ये भी पढ़ें- बांका: ससुराल आए युवक को सांप ने काटा, झाड़-फूंक के चक्कर में गई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.