पटना: बिहार को विशेष राज्य (Special status) का दर्जा देने के मुद्दे पर सियासत फिर गरमाती दिख रही है. जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने कुछ दिन पहले ट्वीट कर बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग की है. इसपर बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव (Nawal Kishore Yadav)ने हमला किया है.
यह भी पढ़ें- CM नीतीश कुमार की JDU ने PM मोदी से की मांग, बिहार को मिले विशेष राज्य का दर्जा
उपेंद्र कुशवाहा पर हमला
जदयू पार्लियामेंट्री बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा नई भूमिका में हैं और भाजपा नेताओं पर लगाम कसने की जिम्मेदारी उपेंद्र कुशवाहा को दी गई है. स्पेशल स्टेटस और नीति आयोग की रिपोर्ट के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने पीएम मोदी पर हमला बोल दिया, जिसका जवाब अब बीजेपी दे रही है.
'उपेंद्र कुशवाहा सरीखे नेताओं को भाजपा के बड़े नेताओं पर बयान देने से परहेज करना चाहिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच संवाद होता रहता है और गंभीर मुद्दों को वह आपस में बातचीत कर सुलझा सकते हैं. छुटभैये नेताओं को हद में रहना चाहिए उनके थिरकने से नृत्य नहीं हो सकता.'- नवल किशोर यादव, भाजपा एमएलसी
भाजपा खेमें में बौखलाहट
पिछले कुछ महीनों से कुशवाहा लगातार भाजपा नेताओं को कटघरे में खड़े कर रहे हैं. पीएम पर कुशवाहा के हमले के बाद भाजपा खेमें में बौखलाहट साफ दिख रही है और अब भाजपा की ओर से भी उपेंद्र कुशवाहा को हद में रहने की नसीहत दे दी गई है.