ETV Bharat / state

मसौढ़ी की बड़ी दुर्गा स्थान में भव्य कलश स्थापना, श्रद्धालुओं के लिए बना आकर्षण का केंद्र

author img

By

Published : Oct 7, 2021, 3:44 PM IST

मसौढ़ी के ठाकुरबाड़ी बड़ी दुर्गा स्थान में गुरुवार से नवरात्र पूजा शुरू हो गई है. जहां नवरात्र पूजा को लेकर भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं. इसे मनोकामना मंदिर के नाम से भी जाना जाता है.

navratr
navratr

पटनाः नवरात्र पूजा (Navratri puja) शुरू होते ही मसौढ़ी में स्थित बड़ी दुर्गा स्थान आकर्षण का केंद्र बन गया है. जहां नवरात्र में श्रद्धालुओं की हर मुराद पूरी होती है. ठाकुरबाड़ी की बड़ी दुर्गा स्थान (Badi Durga Asthan) को मनोकामना मंदिर भी कहा जाता है. नवरात्र में यहां लोगों का भारी भीड़ उमड़ती है.

ये भी पढ़ेंः Navratri 2021: पहले दिन करें मां शैलपुत्री की पूजा, जानिए पूजन और कलश स्थापना के लाभ

नवरात्र शुरू होने के साथ ही विभिन्न देवी मंदिरों में गुरुवार से श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब उमड़ने लगा है. ऐसे में मसौढ़ी के हृद्यस्थली कहे जाने वाले ठाकुरबाड़ी की बड़ी दुर्गा स्थान में नौ कलश की स्थापना के साथ पूजा अर्चना शुरू हो गई है. इस बार मां का आगमन डोली, पालकी पर हो रहा है और हाथी पर प्रस्थान करेंगी.

देखें वीडियो

इस बार नवरात्र नौ दिन के बजाय आठ दिनों का होगा, क्योंकि तृतीया और चतुर्थ एक दिन पड़ रहे हैं. ऐसे में विजयादशमी 15 को होना है. बड़ी दुर्गा स्थान के पुजारी गोपाल पांडेय ने कहा कि इस बार मां का आगमन डोली पर हो रहा है. जिसको लेकर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इस बार कई संयोग बन रहे हैं.

पुजारी गोपाल पांडेय ने बताया कि शारदीय नवरात्र की शुरुआत आज यानी सात अक्टूबर से हो चुकी है. कई प्रतिपदा के अनुसार पंचमी और षष्ठी एक ही दिन हो रहे हैं. 11 अक्टूबर को षष्ठी के दिन बिल्वा निमंत्रण दिया जायेगा. 12 अक्टूबर को बिल्वा तोड़ी की पूजन के बाद मां का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जायेगा.

ये भी पढ़ेंः नवरात्रि: संकल्प का नाम है व्रत, इन चीजों का सेवन करने से सफल हाेगी आराधना

इस बार 15 अक्टूबर को विजयादशमी, नवरात्र व्रत पारण, देवी प्रतिमा विसर्जन, अपराजिता पूजा, शमी पूजा, निलकंठ दर्शन का मुहूर्त बन रहा है. मसौढ़ी स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर के बड़ी दुर्गा स्थान जिसे मनोकामना मंदिर भी कहा जाता है ये श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बिंदु बना रहता है. मसौढ़ी समेत दूर-दूर से श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूरी करने यहां आते हैं.

पटनाः नवरात्र पूजा (Navratri puja) शुरू होते ही मसौढ़ी में स्थित बड़ी दुर्गा स्थान आकर्षण का केंद्र बन गया है. जहां नवरात्र में श्रद्धालुओं की हर मुराद पूरी होती है. ठाकुरबाड़ी की बड़ी दुर्गा स्थान (Badi Durga Asthan) को मनोकामना मंदिर भी कहा जाता है. नवरात्र में यहां लोगों का भारी भीड़ उमड़ती है.

ये भी पढ़ेंः Navratri 2021: पहले दिन करें मां शैलपुत्री की पूजा, जानिए पूजन और कलश स्थापना के लाभ

नवरात्र शुरू होने के साथ ही विभिन्न देवी मंदिरों में गुरुवार से श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब उमड़ने लगा है. ऐसे में मसौढ़ी के हृद्यस्थली कहे जाने वाले ठाकुरबाड़ी की बड़ी दुर्गा स्थान में नौ कलश की स्थापना के साथ पूजा अर्चना शुरू हो गई है. इस बार मां का आगमन डोली, पालकी पर हो रहा है और हाथी पर प्रस्थान करेंगी.

देखें वीडियो

इस बार नवरात्र नौ दिन के बजाय आठ दिनों का होगा, क्योंकि तृतीया और चतुर्थ एक दिन पड़ रहे हैं. ऐसे में विजयादशमी 15 को होना है. बड़ी दुर्गा स्थान के पुजारी गोपाल पांडेय ने कहा कि इस बार मां का आगमन डोली पर हो रहा है. जिसको लेकर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इस बार कई संयोग बन रहे हैं.

पुजारी गोपाल पांडेय ने बताया कि शारदीय नवरात्र की शुरुआत आज यानी सात अक्टूबर से हो चुकी है. कई प्रतिपदा के अनुसार पंचमी और षष्ठी एक ही दिन हो रहे हैं. 11 अक्टूबर को षष्ठी के दिन बिल्वा निमंत्रण दिया जायेगा. 12 अक्टूबर को बिल्वा तोड़ी की पूजन के बाद मां का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जायेगा.

ये भी पढ़ेंः नवरात्रि: संकल्प का नाम है व्रत, इन चीजों का सेवन करने से सफल हाेगी आराधना

इस बार 15 अक्टूबर को विजयादशमी, नवरात्र व्रत पारण, देवी प्रतिमा विसर्जन, अपराजिता पूजा, शमी पूजा, निलकंठ दर्शन का मुहूर्त बन रहा है. मसौढ़ी स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर के बड़ी दुर्गा स्थान जिसे मनोकामना मंदिर भी कहा जाता है ये श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बिंदु बना रहता है. मसौढ़ी समेत दूर-दूर से श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूरी करने यहां आते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.