पटना: नौबतपुर थाना क्षेत्र के चिरौरा गांव के समीप 6 अप्रैल को हुए ट्रैक्टर लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. नया ट्रैक्टर देख चालक अशोक सिंह की नीयत में खोट आ गई. उसने लूट की फर्जी कहानी गढ़ ली. पुलिस ने अशोक से जब कड़ाई से पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया. चालक की निशानदेही पर ट्रैक्टर को मुंगेर जिले से बरामद कर लिया गया.
यह भी पढ़ें- OLX पर इश्तेहार देकर बिहार के स्कूल संचालक से की थी लूट, फरीदाबाद से ऐसे हुआ गिरफ्तार
![Tractor robbery case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-man-02-farzi-loot-ka-khulas-in-naubatpur_10042021192610_1004f_1618062970_382.jpg)
7 बदमाशों के खिलाफ दर्ज हुआ था केस
नौबतपुर के थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने कहा, "ट्रैक्टर मालिक धनरूआ थाने के जलालपुर निवासी अलख निरंजन ने मामला दर्ज कराया था कि उसके ट्रैक्टर का चालक अशोक सिंह कनपा बालू घाट से ट्रैक्टर पर बालू लादकर राम कृष्णा नगर जा रहा था. चिरौरा गांव के समीप कार सवार 7 बदमाशों ने ट्रैक्टर रोक लिया. इसके बाद पिस्तौल के बल पर ट्रैक्टर और मोबाइल लूट कर फरार हो गए."
12 हजार प्रति माह पर किया था ट्रैक्टर का सौदा
सम्राट दीपक ने बताया कि जांच के दौरान अशोक की बातों से शक हुआ. शक के आधार पर अशोक से पूछताछ की गई तो वह ज्यादा देर तक झूठ नहीं बोल सका. अशोक की निशानदेही पर मुंगेर जिले के हरिणमार थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी इन्द्रदेव सिंह के घर से ट्रैक्टर बरामद किया गया. इन्द्रदेव सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है."
"ट्रैक्टर चालक अशोक सिंह ने ट्रैक्टर इन्द्रदेव सिंह को दिया था. उसने कहा था कि 12 हजार रुपए महीना दीजिएगा और ट्रैक्टर को अपने इलाके में चलाइएगा."- सम्राट दीपक, थानाध्यक्ष, नौबतपुर
यह भी पढ़ें- VIDEO: बिहार में लुटेरों को नहीं मिली चाबी तो इस तरह उठा ले गए लॉकर
यह भी पढ़ें- नवादा: चॉकलेट खरीदने के नाम पर 70 हजार रुपये की लूट, जांच में जुटी पुलिस