ETV Bharat / state

National Sports Day 2023: बिहार के 411 खिलाड़ियों को किया जाएगा सम्मानित, इनाम में दिये जाएंगे 5 करोड़ - कबड्डी खिलाड़ी सागर कुमार

हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के मौके पर हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर बिहार सरकार ने वैसे खिलाड़ी जिन्होंने सूबे का मान सम्मान बढ़ाया है उसे सम्मानित करने का निर्णय लिया है. पढ़ें, विस्तार से.

राष्ट्रीय खेल दिवस
राष्ट्रीय खेल दिवस
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 28, 2023, 6:33 PM IST

Updated : Aug 29, 2023, 8:02 AM IST

पटना: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की तरफ से बिहार के वैसे खिलाड़ी जिन्होंने राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त कर सूबे का मान सम्मान बढ़ाया है सम्मानित किया जाएगा. खेल दिवस के मौके पर मंगलवार 29 अगस्त को खेल सम्मान समारोह का आयोजन पटना के ज्ञान भवन में किया जाएगा. मुख्य अतिथि कला संस्कृति एवं युवा मंत्री जितेंद्र राय के द्वारा खिलाड़ियों को मेडल और पुरस्कार राशि दी जाएगी.

इसे भी पढ़ेंः Sports Conclave: 'खिलाड़ियों को हम सारी सुविधा देंगे, सब लोग चाहते हैं कि खेलों में बिहार आगे बढ़े'- तेजस्वी

बेहतर प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों को संख्या बढ़ी: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरण ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि इस बार पिछले साल की तुलना में खिलाड़ियों की संख्या दोगुनी है. पिछले साल 211 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर सम्मानित किया गया था. मंगलवार को 411 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. पिछले साल 3:30 करोड़ रुपये खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप दिये गये थे, लेकिन इस बार राशि 5 करोड़ कर दी गयी है.

"बिहार के जिन खिलाड़ियों ने बिहार को मेडल दिलाने का काम किया है उन खिलाड़ियों को कल अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाएगा, जिसमें 6 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त किया है उन खिलाड़ियों को 10 लाख से ज्यादा राशि देकर सम्मानित किया जाएगा."- रविंद्रन शंकरण, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक

सागर ने कबड्डी में राज्य का मान बढ़ायाः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहार के लाल सागर कुमार कबड्डी के खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप कबड्डी चैंपियनशिप खेल कर बिहार बिहार का नाम ऊंचा किया है. ऐसे में कल सागर कुमार को 31 लाख 25 हजार रुपए राशि दी जाएगी. धर्मशिला कुमारी रग्बी खिलाड़ी हैं. धर्मशिला ने भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल कर रजत पदक प्राप्त किया है. धर्मशिला कुमारी को 10 लाख 41 हजार 666 रुपये पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा.

इन रग्बी खिलाड़ियों को किया जाएगा सम्मानितः अर्चना कुमारी अंतर्राष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी हैं जिन्होंने सिल्वर मेडल प्राप्त कर बिहार का मान सम्मान बढ़ाया है. अर्चना कुमारी को 10 लाख 41 हजार 666 रुपये पुरस्कार स्वरूप दिये जाएंगे. आरती कुमारी रग्बी खिलाड़ी हैं. इन्होंने भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर मेडल प्राप्त किया है. इनको भी खेल प्राधिकरण की तरफ से 10 लाख 41 हजार 666 रुपये राशि दी जाएगी. सपना कुमारी अंतर्राष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी को भी 10 लाख 41 हजार 666 रुपये पुरस्कार स्वरूप दिये जाएंगे.

पटना: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की तरफ से बिहार के वैसे खिलाड़ी जिन्होंने राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त कर सूबे का मान सम्मान बढ़ाया है सम्मानित किया जाएगा. खेल दिवस के मौके पर मंगलवार 29 अगस्त को खेल सम्मान समारोह का आयोजन पटना के ज्ञान भवन में किया जाएगा. मुख्य अतिथि कला संस्कृति एवं युवा मंत्री जितेंद्र राय के द्वारा खिलाड़ियों को मेडल और पुरस्कार राशि दी जाएगी.

इसे भी पढ़ेंः Sports Conclave: 'खिलाड़ियों को हम सारी सुविधा देंगे, सब लोग चाहते हैं कि खेलों में बिहार आगे बढ़े'- तेजस्वी

बेहतर प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों को संख्या बढ़ी: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरण ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि इस बार पिछले साल की तुलना में खिलाड़ियों की संख्या दोगुनी है. पिछले साल 211 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर सम्मानित किया गया था. मंगलवार को 411 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. पिछले साल 3:30 करोड़ रुपये खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप दिये गये थे, लेकिन इस बार राशि 5 करोड़ कर दी गयी है.

"बिहार के जिन खिलाड़ियों ने बिहार को मेडल दिलाने का काम किया है उन खिलाड़ियों को कल अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाएगा, जिसमें 6 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त किया है उन खिलाड़ियों को 10 लाख से ज्यादा राशि देकर सम्मानित किया जाएगा."- रविंद्रन शंकरण, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक

सागर ने कबड्डी में राज्य का मान बढ़ायाः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहार के लाल सागर कुमार कबड्डी के खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप कबड्डी चैंपियनशिप खेल कर बिहार बिहार का नाम ऊंचा किया है. ऐसे में कल सागर कुमार को 31 लाख 25 हजार रुपए राशि दी जाएगी. धर्मशिला कुमारी रग्बी खिलाड़ी हैं. धर्मशिला ने भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल कर रजत पदक प्राप्त किया है. धर्मशिला कुमारी को 10 लाख 41 हजार 666 रुपये पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा.

इन रग्बी खिलाड़ियों को किया जाएगा सम्मानितः अर्चना कुमारी अंतर्राष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी हैं जिन्होंने सिल्वर मेडल प्राप्त कर बिहार का मान सम्मान बढ़ाया है. अर्चना कुमारी को 10 लाख 41 हजार 666 रुपये पुरस्कार स्वरूप दिये जाएंगे. आरती कुमारी रग्बी खिलाड़ी हैं. इन्होंने भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर मेडल प्राप्त किया है. इनको भी खेल प्राधिकरण की तरफ से 10 लाख 41 हजार 666 रुपये राशि दी जाएगी. सपना कुमारी अंतर्राष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी को भी 10 लाख 41 हजार 666 रुपये पुरस्कार स्वरूप दिये जाएंगे.

Last Updated : Aug 29, 2023, 8:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.