पटना: आगामी एशियन गेम्स प्रतियोगिता की तैयारी के लिए राष्ट्रीय कबड्डी टीम के प्रशिक्षण के लिए कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर को अपने उत्कृष्ट संसाधनों और सुविधाओं के कारण राष्ट्रीय कबड्डी प्रशिक्षण शिविर के लिए चुना गया है. इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्र शंकरन ने बताया कि आज 4 मई से 19 मई तक 15 दिनों के लिए यह प्रशिक्षण शिविर पाटलिपुत्र खेल परिसर में लगेगा जहां खिलाड़ी राष्ट्रीय कबड्डी टीम के लिए एशियन गेम्स की तैयारी करेंगे.
ये भी पढ़ें: सब जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट में बिहार के पीयूष का जलवा, गांव पहुंचने पर हुआ जोरदार Welcome
बिहार के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा: इस संदर्भ में बिहार कबड्डी एसोसिएशन के सचिव कुमार विजय की ओर से अनुरोध पत्र बिहार राज्य खेल प्राधिकरण को प्राप्त हुए तत्काल प्राधिकरण के तरफ से स्वीकृति दी गई. रविंद्र शंकरण ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है. बिहार को इस राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए चुना गया है. देश के बेहतरीन खिलाड़ी इस प्रशिक्षण शिविर में बिहार के प्रतिभावान खिलाड़ियों को अन्य बेहतरीन खिलाड़ियों से बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा.
विभागीय मंत्री ने दी शुभकामना: राष्ट्रीय कबड्डी टीम के प्रशिक्षण शिविर के लिए बिहार को चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कला संस्कृति युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय बिहार राज खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्र शंकरण और सचिव बंदना प्रेयसी के तरफ से हर संभव संसाधन और सहयोग उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है. खिलाड़ियों को हर संभव मदद और शिविर में आने वाले शिक्षकों और खिलाड़ियों को तमाम व्यवस्थाएं देने का भरोसा दिलाया गया है. साथ ही शुभकामना देते हुए बिहार के खिलाड़ियों को भी आगे बढ़ने का हौसला बढ़ाया गया है.