पटना: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. इस बैठक में देश के विभिन्न राज्यों से आए हम पार्टी के नेता मौजूद रहे. राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी, लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन, प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यन्त्री सहित दर्जनों नेता मौजूद नेताओं ने इस बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की.
हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है. बिहार विधानसभा चुनाव में जिस तरह से हम लोगों की जीत हुई है और जिन सीटों पर हमें हार मिली है. उनपर समीक्षा की जा रही है. हम प्रवक्ता ने बताया कि इस बैठक में संगठन के विस्तार और मजबूती को लेकर चर्चा की गई है.
बनाई गई संगठन को मजबूत करने की रणनीति
हम प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी बैठक में प्रखंड से लेकर जिला स्तर और राज्य स्तर तक संगठन को मजबूत करने के लिए रणनीति भी बनाई गई है. कुल मिलाकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई है. पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि हम पार्टी चाहती है कि बिहार के एक-एक घर तक उनके कार्यकर्ता पहुंचे. संगठन विस्तार के लिए हम जोर-शोर से बूथ स्तर पर काम करेंगे.