पटना: दुनिया के दुर्लभ प्राणियों में से एक और विलुप्तप्राय होती जा रही डॉल्फिनों की संख्या बढ़ाने और उसके संवद्र्घन के लिए सरकार प्रदेश की राजधानी पटना में डॉल्फिन शोध संस्थान खोलने जा रही है. हाल ही में कराए गए सर्वेक्षण में गंगा, गंडक, कोसी और महानंदा नदी में 1548 गांगेय डॉल्फिन (सोंस) पाई गईं हैं.
बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अक्टूबर में विश्व डॉल्फिन दिवस के मौके पर पटना विश्वविद्यालय परिसर में 19.96 करोड़ रुपये की लागत से 'राष्ट्रीय डॉल्फिन शोध संस्थान' का शिलान्यास किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका शिलान्यास करेंगे। इस शोध संस्थान में डॉल्फिन और उसकी कुछ प्रजातियों को बचाने का तरीका खोजा जाएगा.
दर्शकों के लिए खास...
डिप्टी सीएम ने कहा कि हाल में कराए गए सर्वेक्षण में गंगा, गंडक, कोसी और महानंदा में 1548 गांगेय डॉल्फिन (सोंस) पाई गई हैं. सुल्तानगंज-कहलगांव के बीच गंगा में विक्रमशिला डॉल्फिन आश्रयणी बनाया जा रहा है. सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल के बीच दर्शक डॉल्फिन की उछल-कूद देख सकेंगे.
-
#CW2019 Mrs. Jadeja की इच्छा- 'विश्वकप लेकर जामनगर आएंगे रवींद्र जडेजा'#INDvNZ @imjadeja @ImRo45 @ICC @BCCI @imVkohli @msdhoni @SirJadejaaaa #SachinOpensAgain #indiavsNewzealand #NZvIND #SemiFinal1
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) July 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/PM3wzzGiVb
">#CW2019 Mrs. Jadeja की इच्छा- 'विश्वकप लेकर जामनगर आएंगे रवींद्र जडेजा'#INDvNZ @imjadeja @ImRo45 @ICC @BCCI @imVkohli @msdhoni @SirJadejaaaa #SachinOpensAgain #indiavsNewzealand #NZvIND #SemiFinal1
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) July 9, 2019
https://t.co/PM3wzzGiVb#CW2019 Mrs. Jadeja की इच्छा- 'विश्वकप लेकर जामनगर आएंगे रवींद्र जडेजा'#INDvNZ @imjadeja @ImRo45 @ICC @BCCI @imVkohli @msdhoni @SirJadejaaaa #SachinOpensAgain #indiavsNewzealand #NZvIND #SemiFinal1
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) July 9, 2019
https://t.co/PM3wzzGiVb
'गंगा की गाय'
गैंगेटिक डॉल्फिन स्वच्छ पानी में पाई जाने वालीं चार प्रजातियों में एक हैं. डॉल्फिन स्तनधारी जीव है जो सिटेसिया समूह का एक सदस्य है. आम बोलचाल की भाषा में सोंस और संसू कहे जाने वाले डल्फिन को 'गंगा की गाय' नाम से भी जाना जाता है.
उल्लेखनीय है गंगा में जलस्तर घटने व उसमें गंदगी को लेकर पर्यावरण वैज्ञानिकों ने भी समय-समय पर डॉल्फिन को लेकर चिंता प्रकट की है. जलस्तर घटने पर डॉल्फिनों के शिकार की आशंका बढ़ जाती है.